युवाओं को मौका देने के लिए प्रदेश गांवों में सक्षम युवा क्लब गठित : ओमप्रकाश यादव

November 1, 2020

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मेडल पहनाकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया

युवाओं को मौका देने के लिए प्रदेश गांवों में सक्षम युवा क्लब गठित : ओमप्रकाश यादव

नारनौल रवि पथ :

हरियाणा दिवस पर आज स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा खिलाड़ियों ने फ्लैग मार्च किया।

हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में पिछले 6 साल में खेलों के क्षेत्र में सरकार ने कई ढांचागत सुधार किए हैं जिनके परिणाम स्वरूप आज हरियाणा का खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी कामयाबी का डंका बजा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए प्रदेश के सभी गांवों में सक्षम युवा क्लब का गठन किया गया है। इसमें युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

श्री यादव ने कहा कि 1966 में हरियाणा के गठन के बाद प्रदेश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। इसका श्रेय प्रत्येक हरियाणवी को जाता है जिसने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि गत दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। जब भी कर्तव्य निष्ठा की बात आती है तो उनका व्यक्तित्व हमारे सामने आता है। पटेल ने विभिन्न रियासतों में बंटे इस देश को अखंड बनाया। इस देश का स्वरूप व मानचित्र उन्हीं की देन है। आज हिंदुस्तान अपनी सीमाओं पर गर्व करता है। हम सब उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

श्री यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना योगदान दें।

जिला खेल अधिकारी परसराम ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, नगराधीश लक्ष्मी नारायण, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र सांभरिया, बजरंग अग्रवाल, यूथ कोऑर्डिनेटर अनिल कौशिक तथा टेकचंद यादव के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।

 

ये रहे विजेता

नारनौल। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने बताया कि लड़कों की लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में मनजीत प्रथम, सचिन द्वितीय व नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लड़कियों की लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, मोनिका द्वितीय व रेशमी तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सरवन प्रथम, मोनू द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहा। लड़के शॉट पुट प्रतियोगिता में अमन प्रथम, असीत द्वितीय व मोनू तृतीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि लड़कियों की 5 किलोमीटर दौड़ में रश्मि प्रथम, स्वाति द्वितीय व मोनिका तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की 5 किलोमीटर दौड़ में जितेंद्र कुमार प्रथम, नितिन द्वितीय व अंकुश कुमार तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों की 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में निशा यादव प्रथम, दीपिका द्वितीय व प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कों की 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनिल प्रथम, रोहित द्वितीय व रोहन ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, पूजा द्वितीय व नीलम तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जॉनी प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय व आनंद तृतीय स्थान पर रहा। लड़कों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आनंद प्रथम, सचिन द्वितीय व नवीन तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में निशु प्रथम, रिया द्वितीय व पायल ने तृतीय स्थान हासिल किया।