निशुल्क योगा शिविर का शुभारंभ आदर्श बाल मंदिर में किया गया

November 1, 2020

निशुल्क योगा शिविर का शुभारंभ आदर्श बाल मंदिर में किया गया

नरवाना, 1 नवम्बर रवि पथ :

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर व शाखा नरवाना के तत्वावधान में निशुल्क योगा शिविर का शुभारंभ आज आदर्श बाल मंदिर नरवाना में किया गया। शिविर का प्रारंभ माननीय जिला संघ संचालक डा.विनोद गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रबन्धक नीरज नागपाल जी, नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना के प्रभारी धर्मपाल गर्ग ,रमेश वत्स व दीपक सिंगला द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। शाखा प्रबन्धक धर्मपाल गर्ग ने फ्रांस व मुंबई से आए योगाचार्यों का स्वागत किया। नरवाना के योगाचार्य सुमेश,जयपाल व डा. वजीर सिंह का भी संस्था द्वारा स्वागत किया गया।

उसके बाद सभी योगाचार्यों द्वारा शहर की विभिन्न जगहों से आए योगी प्रेमियों को योगा के बारे में बताया कि की योगा होती क्या है और शुरुवाती दौर में हम किस तरह की गलतियां करते हैं जो हमारे शरीर को नुकसान भी कर सकती है इसलिए पहले हमें योगा की बेसिक जानकारी का होना जरूरी है। आज पहला दिन था इसलिए सही योगा की शुरुवात कल से होगी हम सभी शहरवासियों से अनुरोध करते हैं कि वो इस नि:शुल्क योगा कैंप का फायदा उठाएं जिसका समय प्रात: 6-30 से 7-30 है।