विधायक विनोद भ्याणा ने खंड के कृषि अधिकारी भवन का शिलान्यास किया।

February 22, 2020

विधायक विनोद भ्याणा ने खंड के कृषि अधिकारी भवन का शिलान्यास किया।
8 माह में बनकर तैयार होगा भवन।
किसानों को भूमि एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला व अन्य सुविधा मिलेगी।
हिसार, 22 फरवरी रवि पथ ब्यूरो
हांसी की नई अनाज मंडी के सामने हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल द्वारा बनाए जाने वाले खंड कृषि अधिकारी भवन का शिलान्यास शनिवार को विधायक विनोद भ्याणा ने किया। लगभग 40 लाख रुपये की लागत से यह भवन 8 माह में बनकर तैयार होगा। किसानों को यहां भूमि एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला की सुविधा मिलेगी। दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र के इस भवन में प्रशिक्षण केंद्र, बैठक हाल, लाइब्रेरी एवं स्टोर आदि का निर्माण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कर रही है ताकि प्रदेश का किसान समृद्ध बन सके और प्रदेश तरक्की कर सके। उन्होंने कहा कि भूमि एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला बनने से किसानों को मृदा एवं जल का परीक्षण करवाने की सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार का शुरू से ही प्रयास रहा है कि किसानों के लिए जोखिम मुक्त खेती का रास्ता तैयार किया जा सके और इसी दिशा में सरकार ने फसलों के खराबे पर सर्वाधिक व सबसे तेज गति से किसानों को मुआवजा वितरित किया। इसके अलावा कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि फसलों के मूल्य संरक्षित करने के लिए भावांतर भरपाई योजना लागू की गई तथा किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार संकल्परत हैं।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग निगम के निदेशक अशोक कनौजिया, शहरी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया, सुरजीत यादव, निजी सचिव दिनेश भूटानी, प्रवीण बंसल, राजीव शर्मा, जगदीश भाटिया, विजय बंसल, मंजीत जांगड़ा, राघवेंद्र आर्य, अशोक ढालिया, टोनी भाटिया, जयवीर सिहाग, रमेश मदान, जसवंत पानू, राजवीर सिंह, विजेंद्र बामल, अरुण यादव, ईश्वर दत्त शर्मा, धर्मपाल यादव एवं योगेंद्र सिहाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।