ओबीसी बैंक ने बनाया अपना 78 वा स्थापना दिवस, केक काटकर जाहिर की खुशी

February 19, 2020

ओबीसी बैंक ने बनाया अपना 78 वा स्थापना दिवस, केक काटकर जाहिर की खुशी

उकलाना रवि पथ

ओबीसी बैंक ने अपना आज 78 वां स्थापना दिवस मनाया। इसी कड़ी में ओबीसी बैंक इकाई उकलाना में 78 वां स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशी जाहिर की गई।
इस मौके पर ओबीसी बैंक के मैनेजर सज्जन कुंडू सहित पीएनबी बैंक व ग्रामीण बैंक के मैनेजर भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सम्मानित ग्राहकों को भी बुलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस पर बैंक कर्मचारियों ने बैंक को बैलून व फूल मालाओं से सजाया और सभी ने केक काटकर खुशी जाहिर की।

उकलाना ओबीसी बैंक के मैनेजर सज्जन कुंडू ने बताया कि आज बैंक में 78 वां स्थापना दिवस मनाया गया है। उन्होंने कहा कि 1943 में लाहौर (अभी पााकिस्तान अधिकृत) के एक छोटे से प्रांत में ओबीसी बैंक की नींव रखी गई। इसके सबसे पहले चेयरमैन रायबहादुर लाला सोहनलाल थे। इसके बाद विभाजन के चलते इस बैंक के रजिस्टर्ड ऑफिस को लाहौर से अमृतसर स्थानांतरित कर दिया गया। अपनी स्थापनाकाल से लेकर आज तक ओबीसी बैंक ने अनेकों उतार-चढ़ाव देखें। 1970 से 76 के बीच में ओबीसी बैंक को जटिल परिस्थितियों से गुजरना पड़ा और तत्तकालीन बैंक के मालिक थापर ने अपना घर बेच दिया, इतना ही नहीं हालात और मुश्किल होने पर बैंक के कर्मचारियों ने भी तन,मन,धन से इस बैंक के अस्तित्व को बनाएं रखने हेतु अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। फिर 15 अप्रैल 1980 को ओबीसी को देश का राष्ट्रीय बैंक घोषित किया गया और तत्तकालीन 20 राष्ट्रीय बैंकों में से इसे19 वां स्थान मिला।
वरिष्ठ प्रबन्धक, सज्जन सिंह कुंडू ने बताया कि “बैंक के कर्मचारियों व अधिकारी एजीएम सर्कल हैड रीता जुनेजा के आदेशानुसार व मार्गदर्शन से अनेक परेशानियों के बावाजूद बहुत ही कर्तव्यनिष्ठा से काम किया है। इसलिए वह अपने पूरे ओरियन्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स उकलाना के समस्त ग्राहकों का बहुत बहुत आभारी है l रीता जुनेजा द्वारा बैंक कर्मचारियों को उनके किये हुए कामों के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पुरस्कार भी दिया जाता है l इसी कारण कर्मचारी परफॉर्मर बनने के लिए उत्साहित रहते है। स्थापना दिवस के अवसर पर ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा उकलाना मंडी के प्रत्येक कर्मचारी और ग्राहकों का हम दिल से धन्यवाद देते है और उम्मीद करते है ग्राहक और बैंक का यह रिश्ता अटूट और परस्पर विश्वास से बना रहे।

इस अवसर पर बैंक को खूब साज सज्जा करके सजाया गया वहीं उन्होंने केक काटकर बैंक का 78 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्मानित कस्टमरओं को बुलाया और उन्हें सम्मानित किया ।वहीं बैंक ग्राहकों का स्थापना दिवस पर पहुंचने पर सब का धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर सज्जन कुण्डू, पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक लक्ष्मी नारायण, स्टेट बैंक शाखा उकलाना के प्रबंधक महेश भूटानी, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के साथ-साथ डॉक्टर पीएस सागवान, गुलशन आहूजा, एसएमसी के संचालक डॉ राजेश सिंगला, ठेकेदार नफे सिंह नैन, मार्केट कमेटी से भूप सिंह व प्रेम कुमार आर्य कन्या कॉलेज से राम कुमार गोयल, राजेंद्र लाडी, लाजपत सपरा, नरेश आहूजा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।