ढाई किलोमीटर 600 एमएम व 26 किलोमीटर एसडब्ल्यू पाइप गलियों में बिछ रहे, 4 दशक पुरानी सीवरेज व्यवस्था सुधरेगी : ओमप्रकाश यादव

June 25, 2021

ढाई किलोमीटर 600 एमएम व 26 किलोमीटर एसडब्ल्यू पाइप गलियों में बिछ रहे, 4 दशक पुरानी सीवरेज व्यवस्था सुधरेगी : ओमप्रकाश यादव

600 एमएम के 1500 मीटर तक और एसडब्ल्यू पाइप 12 किलोमीटर तक बिछाए जा चुके, जल्द मिलेगी राहत

शहर के नीचले क्षेत्र मोहल्ला रावका में सीवरेज व्यवस्था होगी बहाल, किला रोड से पुरानी महावीर पुलिस चौकी तक ढाई किलोमीटर मेन रोड के चारों ओर आस-पास के मोहल्लों को मिलेगा लाभ

नारनौल, 25 जून  रवि पथ :

शहर में सीवरेज कार्य की धीमी गति को लेकर शुक्रवार लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव को उनके आवास पर जाकर अवगत करवाया। उस वक्त मंत्री आमजन की समस्या का समाधान करने में लगे हुए थे। यह समस्या सामने आई तो मंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई बिजेंद्र हुडा से बातचीत की और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि नारनौल शहर के नीचले इलाके में सीवरेज व बरसाती पानी से बेहाल था। उसके पीछे कारण यहां 40 साल पुराने बिछाई गई 300 एमएम की सीवरेज पाइप लाइन थी। इस पुरानी लाइन का कोई लेवल नहीं होने के कारण किला रोड, खड़खड़ी, सीआईए रोड, आजाद चौक, बहरोड रोड, मालीटिबा, मोहल्ला रावका, अग्रवाल सभा, काठ मंडी, आदर्शनगर, लोहा मंडी के लोग व दुकानदार परेशान थे। यह समस्या जैसे ही उनके सामने आई। पूरी रूपरेखा तैयार कर एस्टिमेट तैयार करवा मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मंजूर करवाया। अब करीब चार दशक पुरानी इस समस्या का जड़ से समाधान हो रहा है। इसके लिए भाजपा सरकार ने यहां सीवरेज व्यवस्था बेहतर करने के लिए सवा चार करोड़ रुपये राशि मंजूर की है। इस राशि से ढाई किलोमीटर मुख्य सड़क किला रोड, बहरोड रोड, नागरिक अस्पताल, काठमंडी, लोहा मंडी, अग्रसेन चौक, पुलिस लाइन होते हुए पुरानी महावीर पुलिस चौकी तक करीब ढाई किलोमीटर में 600 एमएम आरसीसी एनपी3 पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। अभी तक 1500 मीटर का एरिया कवर भी किया जा चुका है। इस समय नागरिक अस्पताल गेट नंबर दो तक काम पहुंच गया है। यहां से किला रोड तक यह काम होगा। यहीं नहीं, इस पाइप लाइन से गली मोहल्लों में बिछाई जाने वाली एसडल्ब्यू पाइप लाइन भी 12 किलोमीटर दूरी की बिछ चुकी है। यह 26 किलोमीटर एरिया कवर करेगी। इसमें किला रोड, खड़खड़ी, सीआईए रोड, आजाद चौक, बहरोड रोड, मालीटिबा, मोहल्ला रावका, अग्रवाल सभा, काठ मंडी, आदर्शनगर, लोहा मंडी सहित आस-पास का एरिया शामिल होगा। सीवरेज पाइप के मेन हाल की एक स्लैब सूखने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है। इस समयवधि के बाद खोदी गई जमीन को भरा जा रहा है।


मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शहर के दयानगर, रामनगर, गणेश कॉलोनी व श्याम कॉलोनी में सीवरेज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा शहर में अन्य जगह भी यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जो जल्द पूरा हो जाएगा। इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर शहर के लोगों को सीवरेज व्यवस्था बेहतर मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना कॉल में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए है। महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कोरोना समाप्ति की ओर है। कोरोना की वजह से सरकार द्वारा जिले व प्रदेश में चलाई जा रही विकास योजनाएं कुछ समय के लिए रुक थी, जो फिर से रफ्तार पकड़ी है। इस मौके पर रोहताश चेयरमैन, पूर्व सरपंच राजकुमार यादव नांगल काठा, प्रभाती बौहरा बड़गांव, धर्मवीर सेका सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।