पंचकूला पुलिस नें 26 जून को किसान रैली के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी ।

June 25, 2021

पंचकूला पुलिस नें 26 जून को किसान रैली के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी ।

रवि पथ न्यूज़ :

पचंकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि 26 जून को भारतीय किसान सगंठनों द्वारा प्रर्दशन के मध्यनजर कल दिनाक 26 जून को जिला पंचकूला से लगते रोड और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधो का सामना करना पड सकता है ।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है इन प्रबंधो का प्राथमिक उदेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखनां तथा उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशो को भी ध्यान में रखा गया है । कल 26 जून को किसानों द्वार आहवान के सम्बन्ध में जिला पचंकूला से लगते बडे-छोटे सडक मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है जो निम्नलिखित है :-
1. Yamunanagar to Panchkula: – National Highway-7.
2. Zirakpur-PKL- Kalka – Shimla Highway (Himachal Pradesh):- National Highway-5.
3. Housing Board Chowk Chandigarh to Kalka Highway Shimla Road. (via Old Panchkula.
4. Internal Route (1) of Panchkula ( Majri Chowk PKL —- Bella Vista Chowk—Shakti Bhawan (Shalimar) Chowk —- Light Sector 7/8—Housing Board Chowk Chandigarh.
5. Internal Route (2) of Panchkula (Majri Chowk PKL—Bella Vista Chowk—Shakti Bhawan Chowk—Light Sector 17/18 Chowk—Housing Board Chowk Chandigarh.