सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित

March 16, 2019

सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 16 मार्च
जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित करते हुए इनमें अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी हैं।
जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बीड़ बबरान, घोड़ा फार्म, टैक्टर ट्रेनिंग सेंटर, ढंढूर, राजीव नगर, ठसका, दुर्जनपुर, काजला, न्योली खुर्द, मलापुर, ढाणी पीरांवाली, चंदन नगर व संजय नगर के लिए एक्सईएन विशाल कुमार, जाखोद खेड़ा, लाडवी, चिकनवास, जगान, महलसरा, मोठसरा, असरावां, फ्रांसी व खासा महाजन में एसडीओ गौरव जैन, ढाणी खासा, कालीरावण, खैरमपुर, सारंगपुर, कोहली, गांव आदमपुर, मंडी आदमपुर, किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर, ढाणी सदलपुर के लिए एसडीओ रजनीश जैन, गांव चबरवाल, भोडिय़ा बिश्रोइयान, भाना, सलेमगढ़, काबरेल, सीसवाल, ढाणी कुम्हारान व मोहब्बतपुर के लिए एसडीओ अमर सिंह, गांव चूली बागडिय़ान, चूली खुर्द, चूली कलां, दड़ौली, मोडा खेड़ा, घुड़साल व बगला के लिए एक्सईएन भीमसेन, गांव खारिया ढोभी, बालसमंद, बुड़ाक, बांडा हेड़ी, तेलनवाली, कुतियाखेड़ी, चौधरीवाली व सुंडावास एरिया के लिए एक्सईएन कुलबीर सिंह की अध्यक्षता में उडऩदस्ता टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि 48-उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव भैणी बादशाहपुर, नया गांव, दौलतपुर, भैरी अकबरपुर, सहु, चमारखेड़ा, उकलाना गांव व मुगलपुरा के लिए एसडीओ वजीर सिंह, गांव शंकरपुरा, कुंदनपुरा, मदनपुरा, उकलाना मंडी, कल्लर भैणी, प्रभुवाला, बुढाखेड़ा, सुरेवाला, बिठमड़ा व लितानी के लिए एक्सईएन केके गिल, बालक, पाबड़ा, खैरी, कंडूल, ढाणी चहल, किनाला, फरीदपुर, लांधड़ी, नंगथला व श्यामसुख के लिए एक्सईएन एसके त्यागी, गांव संडोल, किरोड़ी, किराड़ा, खेदड़, अग्रोहा, मीरपुर, कुलेरी, साबरवास, सिवानी बोलान, किरमारा व कनोह के लिए एक्सईएन जसवंत सिंह, गांव गैबीपुर, खरकड़ा, बोबुआ, हसनगढ़, कुंभा खेड़ा, सरहेड़ा, मतलोडा, बनभोरी, छान व संदलाना के लिए एसडीओ कमल कुमार जैन, गांव सोथा, भाडा खेड़ा, सरसाना, बधावड़, खरक, ढाड, ज्ञानपुरा, ब्याना खेड़ा व पनिहारी के लिए एसडीओ उमेद सिंह सोनी की अध्यक्षता में टीमें गठित की गई हैं।
इसी प्रकार 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी लोहचब, खेड़ी जालब, कापड़ो, कोथ कलां, कोथ खुर्द, नाडा, किन्नर, मिलकपुर, खेड़ी रोज, खेड़ी श्योराण, हैबतपुर व गामड़ा एरिया के लिए एक्सईएन एमसी गोयल, गांव मिर्चपुर, राखी शाहपुर, राखी खास, पेटवाड़, सुलचानी, नारनौंद, बुडाना, भैणी अमीरपुर व राजथल कागसर के लिए एसडीओ शशिकांत, गांव पाली, ढाणी ब्राह्मïणान, राजपुरा, माढा, माजरा, मोठ रांगडान, मोठ करनैल साहिब, ढाणी कुम्हारान, लोहारी राघो व गढ़ी अजीमा के लिए एसडीओ रोहित, गांव मसुदपुर, सिसाय बोलान, सिसाय कालीरावण, सिंघवा राघो, मजूद, खानपुर, सिंधड़, गुराना व डाटा के लिए एक्सईएन संदीप माथुर, गांव सीसर, खरबला, रोशन खेड़ा, मदन हेड़ी, सिंघवा खास, बडाला, बास आजमशाहपुर, बास खुर्द बेजान के लिए एसडीओ मस्त राम, गांव बास बादशाहपुर, बास अकबरपुर, खांडा खेड़ी, धर्म खेड़ी, जामनी खेड़ा, उगालन, भकलाना, खेड़ा रांगडान, बड़छप्पर, मोहला व पुठी समैण के लिए एसडीओ अभिषेक नैन के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीम गठित की गई है।
जिलाधीश ने बताया कि 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव घिराय, चानौत, भाटला, कुलाना, कुतुबपुर, लालपुरा, बीड़ हांसी, बाड़ा जग्गा, सैनीपुरा, ढाणी पाल व दयाल सिंह कालोनी के लिए एक्सईएन मनोज ओला, गांव शेखपुरा, ढाणी केंदू, खेड़ी गंगन, कुंभा थुराना, जमावड़ी, भाटोल जाटान, भाटोल रांगड़ान, जीतपुरा व खरकड़ा के लिए एसडीओ अनिल नरवाल, गांव पु_ïी मंगलखां, हाजमपुर, ढाणी गुजरान, ढाणी ठाकरिया, ढाणी सांकरी, ढाणी राजू, ढाणी पुरिया, ढाणी पीरांवाली, ढाणी कुम्हारान, ढाणा कलां व ढाणा खुर्द के लिए एसडीओ ईश्वर चंद गुप्ता, गांव रामपुरा, अनीपुरा, सोरखी, बांडाहेड़ी, ढाणी पिरान, ढाणी कुंदनापुर, गढ़ी व मेहंदा के लिए एसडीओ राकेश मित्तल, प्रेम नगर, रामायण, देपल, मामनपुर, ढंढेरी, सुल्तानपुर, उमरा, मुजादपुर, धमियान व कवारी एसडीओ भीमसेन तथा हांसी शहर के लिए एसडीओ विनोद गुप्ता के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीम गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र में ढाणी खान बहादुर, ढाणी मीरदाद, पंघाल, ढाणी गारण, देवीगढ़ पुनिया, बरवाला शहर व ढाणी प्रेम नगर के लिए एसडीओ होशियार सिंह, गांव सरसोद, बिछपड़ी, जेवरा, खेड़ी बरकी, बाडो पट्टïी, बहबलपुर, जुगलान व धिकताना के लिए एसडीओ सुरेंद्र सिंह यादव, गांव राजली, सुलखनी, बुगाना, तलवंडी राणा व धांसू के लिए एसडीओ सतीश कुमार भाटिया, गांव खरखड़ी, खोखा, नियाणा, मिर्जापुर, ढाणी रायपुर, रायपुर व शिकारपुर के लिए एसडीओ नवीन गोयत, हिसार शहर, सातरोड़ खास, सातरोड़ खुर्द, अलीपुर, खरड़ व मैयड़ के लिए एक्सईएन डीएस ढिल्लों तथा गांव सातरोड़ कलां, डाबड़ा, मिरकां, लाडवा व भगाना के लिए एक्सईएन सतीश कुमार जनेवा के नेतृत्व में उडऩदस्ता बनाया गया है।
जिलाधीश मीणा ने बताया कि 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 2, 3, 4, 8, 9 व 7 के लिए एचडीओ डॉ. विशाल गुप्ता, वार्ड 5, 6, 1, 21, 19, 20, 18, 17 व 16 के लिए एक्सईएन एसएल भाटी, वार्ड नंबर 10, 11, 12, 22 व 33 के लिए एक्सईएन हरिकेश शर्मा, वार्ड 15 व 26 के लिए एसडीओ धर्मवीर सिंह, वार्ड 24, 25, 23 व 32 के लिए एसडीओ चंद्रमोहन तथा वार्ड 27, 28 व कैमरी रोड एरिया के लिए एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीमें गठित की गई हैं।