किसानों की बगैर अरेस्ट वारंट के गिरफ्तारी तानाशाही है : किरण चौधरी

November 25, 2020

किसानों की बगैर अरेस्ट वारंट के गिरफ्तारी तानाशाही है : किरण चौधरी

 25 नवंबर,2020 रवि पथ :

किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए बीजेपी अब तानाशाही पर उतर आई है.

भिवानी: कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता व तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा 26 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन करने के फैसले के बीच किसान नेताओं को गिरफ्तार करने की निंदा की है.

किरण चौधरी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बगैर अरेस्ट वारंट के गिरफ्तार किया जा रहा है, जो सरकार की तानाशाही को दर्शाता है. किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर हरियाणा की बीजेपी सरकार प्रदेश के किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. इसीलिए रात के अंधेरे में किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई है, जो किसानों की आवाज दबाने का प्रयास है.

किसानों की गिरफ्तारी पर किरण चौधरी ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर बोला जबरदस्त हमला

तानाशाही पर उतर आई है बीजेपी सरकार
किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के दिल्ली व पंजाब जाने वाले सभी बॉर्डरों को सील किया जा रहा है, ताकि किसानों के 26 नवंबर के दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को विफल किया जा सके. किसान अपनी समस्याओं को लेकर लांबंद हो रहे है. तो ऐसे में सरकार उन पर तानाशाही करके उन्हें रोकने का विफल प्रयास कर रही है. किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर सरकार तानाशाही पर उतर आई है.
कानून व्यवस्था पर नहीं है सरकार का ध्यान
वहीं किरण चौधरी ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर भी प्रश्र उठाते हुए कहा कि प्रदेश भर में डकैती, दुष्कर्म, फिरौती, मर्डर के मामले आए दिन बढ़ रहे है. जिसके चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा रही है. जबकि गठबंधन सरकार का इस दिशा में कोई ध्यान न होकर किसानों की आवाज दबाने में लगी हुई है.