उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों को दौरा कर कानून-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया

November 26, 2020

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों को दौरा कर कानून-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया

हिसार, 26 नवंबर रवि पथ :

किसान संगठनों तथा कर्मचारी यूनियन के आंदोलन के मद्देनजर आज उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने जिला के विभिन्न स्थानों का दौरा कर कानून-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न राजमार्गों पर पुलिस नाकों पर लगाए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट से यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के आंदोलनों में शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में अलर्ट रहते हुए वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाए। उन्होंने हिसार में मय्यड़-रामपुरा नाका, मसूदपुर-सिंधड़ नाका, पीपला पुल, बरवाला से सुरेवाला मार्ग, फतेहाबाद सीमा से लगे नाके तथा उकलाना-भून्ना से अग्रोहा तक लगाए गए विभिन्न नाकों पर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।


पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमों व कानूनों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लेने पाए। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट से तालमेल करते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद तक जिला में हालात एकदम सामान्य है और कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं है। पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। इस अवसर पर हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एएसपी उपासना सिंह, एसीयूटी अंकिता चौधरी, सीटीएम राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के डीएसपी तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे।