कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

January 2, 2022

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

सैंपलिंग में बढ़ोतरी करने हिदायत दी, कहा विदेशों से आने वाले व्यक्तियों पर व्यापक निगरानी रखी जाए

हिसार, 2 जनवरी रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं।
वे रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कोविड-19 के प्रबंधन बारे आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे एवं कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने अधिकारियों को विदेशों से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। विदेश से आने वाले व्यक्तियों की शत प्रतिशत सेंपलिंग करने के साथ-साथ उन्हें आइसोलेशन में रखा जाए। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत अधिक से अधिक लोगों की भी सैंपलिंग में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए उन व्यक्तियों की प्रवेश द्वार पर चेकिंग की जानी सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार द्वारा विवाह समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में व्यक्तियों के एकत्रित होने की संख्या निर्धारित की गई है। इसकी पूरी तरह से पालना करनी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित किए गए मापदंडों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के चालान भी किए जाएं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में 3 व 4 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को को-वैक्सीन की डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन देने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, जिला वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ तरुण, डॉक्टर सुभाष खतरेजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।