आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए व्यवस्थित तरीके व बेहतर समन्वय के साथ से कार्य किया जाएगा: सांसद बृजेन्द्र सिंह

January 2, 2022

आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए व्यवस्थित तरीके व बेहतर समन्वय के साथ से कार्य किया जाएगा: सांसद बृजेन्द्र सिंह

लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हलकों के पदाधिकारियों की बैठक ली

हिसार, 2 जनवरी  रवि पथ :

हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को हिसार, हांसी, आदमपुर, उचाना, बवानीखेड़ा, नारनोंद, बरवाला, उकलाना व नलवा हल्के के वरिष्ठ पदाधिकारियों बैठक ली। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अपने संबोधन में सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र काफी व्यापक क्षेत्र है, इसलिए सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को अपने साथ जोड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है, इसलिए सभी पदाधिकारी इन योजनाओं का लाभ समाज के सभी जरूरतमन्दों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। सांसद बृजेंद्र ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए व्यवस्थित ढंग व बेहतर समन्वय के साथ से कार्य किया जाएगा। सांसद ने कहा कि वे राजनीति में न तो धन कमाने के लिए और न ही राजनीतिक विरासत के कारण आए हैं। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी का पद इसलिए छोड़ा है, ताकि वे समाज के लिए कुछ कर सके और अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर उदयवीर सिंह पुनिया, अशोक सिवाच, लोकेश महाजन, सुखबीर डूडी चेयरमैन, भगत सिंह राजोरिया, करतार बाल्मीकि, सुरेश ओढ़, आजाद सिंह बाल्मीकि, रॉकी देवा, सुंदर सिंह एडवोकेट, प्रदीप ऐंचरा किशनगढ़, वेद सैनी, जिला पार्षद बृजपाल, गुरमेश बिश्नोई, प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज रामदास नरेंद्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।