अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

July 3, 2021

अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

हिसार, 03 जुलाई रवि पथ :

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के संबंध में वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना, जमाबंदी, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना के तहत जिला में अब तक की गई कार्यवाही के संदर्भ में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिला के 253 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए चयन किया गया हैं। इन सभी गांवों में ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूरा हो चुका हैं। 228 गांवों के प्रथम नक्शे सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त हो चुके हैं। 202 गांवों के एट्रीब्यूट्स की सूची सर्वे ऑफ इंडिया को भेजी जा चुकी है।


उन्होंने बताया कि लंबित 65 गांवों में ग्राम सभाओं की बैठक करके लोगों से दावे व आपतियां प्राप्त की जानी है। इनमें से 35 गांवों में ग्राम सभाओं के आयोजन हेतु शैडयूल जारी किया जा चुका है। शेष ग्राम सभाओं के लिए शैडयूल जल्द जारी कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभाओं का आयोजन करके योजना से संबंधित प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों का भी शीघ्र निपटान किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।