शराब की डिस्टलरी व बोटलिंग प्लांटों पर रखी जाएगी विशेष नजर: राजीव रंजन

March 19, 2019

IPशराब की डिस्टलरी व बोटलिंग प्लांटों पर रखी जाएगी विशेष नजर: राजीव रंजन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश

रवि पथ ब्यूरो भिवानी, 19 मार्च

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी उनके क्षेत्र में चलने वाली शराब की डिस्टलरी व बोटलिंग प्लांटों की बिक्री का पूरा ब्यौरा तैयार करवाए ताकि यहां से निकलने वाली शराब पर पूरी नजर रखी जा सके। यह भी सुनिश्चित करे कि डिस्टलरी व बोटलिंग प्लांटों पर सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में हो। ये कैमरे 24 घंटे चालू रहने चाहिए ताकि वहां से निकलने वाली प्रत्येक गाड़ी का रिकार्ड भी उसमें दर्ज हो सके।
श्री रंजन मंगलवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थापित शराब भंडारण एल-वन, एल-13 व बार पर पूरी निगरानी रखें। इसके अतिरिक्त वहां से निकलने वाली शराब का भी प्रतिदिन का ब्यौरा तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ढ़ाबों व होटलों पर बिकने वाली अवैध शराब पकडऩे के लिए छापामारी की जाए। श्री रंजन ने भिवानी लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह को भिवानी के गांव देवावास में स्थापित ओएसिस रिजोर्टस प्राईवेट लिमिटिड बोटलिंग प्लांट का दौरा कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा होली के दौरान किए जाने वाले होली मिलन समारोह पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा गाडिय़ों पर लगने वाले फलैग व बैनर के साईज निर्धारित किए गए है उसी साईज के बैनर व फलैग लगाए जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी राजनितिक दल व प्रत्याशी अपना ऑफिस अस्पताल, स्कूल व किसी भी धार्मिक संस्थान के नजदीक ना बनाए। श्री रंजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नए वोट बनवाने के लिए पात्र युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें तथा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एमसी एमसी कमेटी के माध्यम से प्रिंट मीडिया,सोशल मीडिया, इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया,एसएमएस, वायॅस एसएमएस, सिनेमा हॉल, रेडियो व अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों और पेड न्यूज पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत चुनाव आयोग के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव में सभी को आदर्श चुनाव आचार संहिता और प्रैस काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों की पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज को समाज को भ्रमित करती है और इससे नागरिक तथ्य से दूर रह जाते हैं। इससे चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के खर्चो का आंकलन भी सही नहीं हो पाता।
उन्होंने एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता से करें और समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, सोशल मीडिया के साथ-साथ रेडियो की दी जाने वाली एड पर पूरी तरह से निगरानी रखें। उन्होंने बताया कि विज्ञापनों के लिए सभी राजनैतिक दलों को एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेनी होगी, उसके बाद ही विज्ञापनों को जारी किया जा सकेगा। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे विज्ञापन के तथ्यों को बारीकि से देखें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, बवानीखेड़ा विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, भिवानी विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अजय चौपड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेन्द्र सिंह, तोशाम विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तोशाम के एसडीएम प्रदीप कुमार, चुनाव तहसीलदार जयबीर सिवाच, तहसीलदार योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।