शस्त्र लाइसेंस धारक अपना विवरण ऑनलाइन करवाएं : उपायुक्त
शस्त्र लाइसेंस का विवरण 31 मार्च से पहले करना है ऑनलाइन
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 20 मार्च
जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने जिला के उन सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपना विवरण जल्द से जल्द ऑनलाइन करवाने को कहा है जिन्होंने अब तक अपना रिकॉर्ड अपलोड नहीं करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का डाटा ऑनलाइन किया जाना है।
जिलाधीश ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार शस्त्र लाइसेंस धारकों का डाटा एनडीएएल (नेशनल डाटाबेस ऑफ आम्र्स लाइसेंस) पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इस कार्य की समय सीमा 31 मार्च को समाप्त हो रही है। इसलिए जिन शस्त्र लाइसेंस धारकों ने अभी तक अपना विवरण ऑनलाइन नहीं किया है वे तुरंत प्रभाव से यह कार्य पूरा कर लें ताकि इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके।
शस्त्र लाइसेंस धारक अपना विवरण ऑनलाइन करवाएं : उपायुक्त
