गौवंश को गौशालाओं में छोड़ने से पूर्व लिए जाएं सहमति पत्र : मंडलायुक्त

September 22, 2023

गौवंश को गौशालाओं में छोड़ने से पूर्व लिए जाएं सहमति पत्र : मंडलायुक्त

गौशालाओं को स्वावलंबी एवं आधुनिक बनाने संबंधी कार्य योजनाओं की रूपरेखा को लेकर मंडल स्तरीय बैठक आयोजित

हिसार, 22 सितंबर रवि पथ :

गौशालाओं को स्वावलंबी एवं आधुनिक बनाने संबंधी कार्य योजना को लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मंडलायुक्त गीता भारती, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार एवं हिसार मंडल के चारों जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि राज्य की 649 गौशालाओं में से जिले में 72 गौशालाएं एवं 3 नंदी शालाएं हैं। 61 पंजीकृत गौशालाओं में 52 हजार 381, 11 अपंजीकृत गौशालाओं में 9 हजार 171 तथा 3 नंदीशालाओं में 5 हजार 842 गौवंश है। उन्होंने बताया कि सडक़ों से लावारिस व आवारा गायों को गौशालाओं में पहुंचाने के लिए पुलिस एवं नगर निगम विभाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश को गौशालाओं में छोडऩे वालों से सहमति पत्र लिए जाएं। मंडल के सभी उपायुक्तों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पशु पालकों से बैठक कर उन्हें समझाया जाए की गायों को खुले में न छोड़ें।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि जल्द ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों को बेसहारा पशु मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार एवं गौ सेवा आयोग का मुख्य उद्देश्य गोवंश के लिए रहने के उचित व्यवस्था, उपचार, हरा चारा व स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए गौशालाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा दूसरी गौ सेवक समितियों के साथ तालमेल बिठाकर गौवंश को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवा भाव से गौवंश की सेवा करें।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह, मंडलायुक्त की विशेष कार्याधिकारी शालिनी चेतल, नगराधीश राजेश खोथ, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं गौसेवक समितियों के सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Tags: , , ,