हरियाणवी लोक शैली में महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचा रहे हैं लोक कलाकार

September 22, 2023

हरियाणवी लोक शैली में महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचा रहे हैं लोक कलाकार

हिसार, 22 सितबंर रवि पथ :

सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की प्रचार अमला आमजन को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग के सूचीबद्ध लोक कलाकार हरियाणवी लोक शैली के जरिए लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही उन्हें सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जन भागीदारी निभाने के लिए भी जागरूक कर रहे है। इस कड़ी में सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा गांव राखी, गढ़ी, पु_ïी, कुंदनपुरा, नाड़ा, स्याहड़वा, महजत, गुराना, मोठ तथा राजू की ढाणी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। लोक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से आमजन को सरकार की आयुष्मान भव: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं व सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने ग्रामीणों से अमृत कलश यात्रा, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में बढ़-चढक़र भागदारी करने का भी आह्वान किया।

 

Tags: , , , ,