23 जुलाई से खुलेंगे मिडिल स्कूल:50% बच्चों को ही बुलाया गया;

July 21, 2021

23 जुलाई से खुलेंगे मिडिल स्कूल:50% बच्चों को ही बुलाया गया;

6 फीट की दूरी बनाना अनिवार्य होगी, अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी

करनाल  रवि पथ :

हरियाणा शिक्षा विभाग ने सीनियर सेकेंडरी के बाद मिडिल स्कूलों को भी खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। 23 जुलाई से 50% बच्चों के साथ स्कूल शुरू हो जाएंगे। इससे पहले 16 जुलाई को 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों को खोला गया था।

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को स्कूल आने के लिए शिक्षकों ने संदेश भेजने भी शुरू कर दिए हैं। वहीं अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी। स्कूल में आने वाले बच्चों का दो बार तापमान चेक किया जाएगा। एक से दूसरे बच्चे के बीच 6 फीट की दूरी बनाना अनिवार्य होगी।

करनाल के जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने मिडिल स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षकों और स्टाफ को किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिले में इस समय 118 मिडिल स्कूल हैं।

इन नियमों का पालन करना अनिवार्य
1. मास्क के बिना स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

2. स्कूल में आने के लिए माता/पिता की लिखित सहमति आवश्यक है।

3. स्कूल परिसर में छात्र किसी अन्य छात्र से किसी भी सामग्री का आदान-प्रदान नहीं करेंगे।

4. दूसरे छात्र से हाथ नहीं मिलाना है।

5. कोई भी छात्र न तो अपनी सीट बदल सकता है और न ही किसी दूसरी कक्षा में जा सकता है।

5. अपने पीने का पानी साथ लेकर आएं।

6. यदि किसी छात्र को लगता है कि उसकी तबीयत ठीक नही है/बुखार है तो वह स्कूल न आए।

7. छात्रों के लिए विद्यालय का समय प्रातः 9 से 12 बजे तक का है।