दिल्ली-जींद-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर बढ़ी ट्रेनों की संख्या, 23 जुलाई से चलेगी धौलाधार एक्सप्रेस

July 21, 2021

दिल्ली-जींद-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर बढ़ी ट्रेनों की संख्या, 23 जुलाई से चलेगी धौलाधार एक्सप्रेस

रवि पथ न्यूज़ :

23 जुलाई से धौलाधार एक्‍सप्रेस चलनी शुरू होगी।
भारतीय रेलवे ने धौलाधार एक्‍सप्रेस को चलाने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से राहत मिलते ही रेलवे ने भी गति पकड़ ली है। 23 जुलाई से धौलाधार एक्‍सप्रेस चलेगी। एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी।

दिल्ली-जींद-बठिंडा रेलवे लाइन पर पांच पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत के बाद अब धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन भी ट्रैक पर लौटी है। धीरे-धीरे अब ट्रेनों का सफर अनलाक होने लगा है। 23 जुलाई से 04037-36 धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू हो रही है। जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन जींद से सुबह एक बजकर पांच मिनट पर भठिंडा की तरफ जाएगी। मंगलवार, वीरवार और शनिवार को यह ट्रेन सुबह छह बजकर 55 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी और दो मिनट रूकने के बाद दिल्ली की तरफ प्रस्थान करेगी।

गौर हो कि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल लगे लाकडाउन से पहले दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर करीब 50 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें जींद से होकर गुजरती थी। पंजाब के अंतिम छोर से लेकर दक्षिण भारत तक की कनेक्टिविटी जींद के साथ थी लेकिन लाकडाउन में सभी ट्रेनें बंद हो गई थी। डेढ साल बाद अब कुछ ट्रेनें टैक पर लौटी जरूर हैं लेकिन अभी भी करीब 60 फीसद ट्रेनें बंद पड़ी हैं। 19 जुलाई से पांच पैसेंजर ट्रेनें चलने के बाद अब 23 जुलाई से धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी।