बकाया ऋण जमा करने पर महिला ऋण दाताओं का पूरा ब्याज होगा माफ

February 7, 2022

बकाया ऋण जमा करने पर महिला ऋण दाताओं का पूरा ब्याज होगा माफ

1 जून तक ऋण जमा करवाकर उठाएं योजना का लाभ

हिसार, 07 फरवरी  रवि पथ :

महिला विकास निगम द्वारा शुरू की गई एकमुश्त ऋण योजना के तहत महिला ऋण दाताओं का पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा महिला ऋण दाताओं के लिए ऋण सेटलमेंट योजना शुरू की गई है। योजना के तहत ऋण दाताओं द्वारा एकमुश्त या किस्तों में ऋण की बकाया राशि जमा करवाने पर पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला विकास निगम से विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों द्वारा ऋण लिया गया था, जिनमें से कई का ऋण बकाया है। सरकार द्वारा इन महिला ऋणियों के लिए यह योजना क्रियान्वित की गई है। यदि महिला ऋणी 1 जून 2022 तक ऋण की राशि को एकमुश्त या किस्तों में जमा करवा देती हैं, तो उनका पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा।