आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा साईकिल चेतना रैली का आयोजन

March 12, 2021

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा साईकिल चेतना रैली का आयोजन

हिसार, 12, मार्च रवि पथ :

देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा शुक्रवार को साईकिल चेतना रैली का आयोजन किया गया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी केकेे बैनीवाल ने महाबीर स्टेडियम से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह रैली हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, राजगढ़ रोड़, आईजी चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक से होते हुए महाबीर स्टेडियम में सम्पन्न हुई।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी केकेे बैनीवाल ने बताया कि राष्टïï्रपिता महात्मा गांधी ने तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा नमक पर लगाए गए टैक्स के विरोध में डांडी मार्च आरम्भ किया था, जो 5अप्रैल तक जारी रहा था। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया और अनेकों शूूरवीरों ने अपने जीवन की शहादत दी। इस संग्राम में हरियाणा के शुरवीरों का भी अग्रणीय योगदान रहा है।


ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों और शूूरवीरों की शहादत को नमन करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान निबंध लेखन, सेमिनार, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संवाद प्रतियोगिता और वैबिनार आयोजित किए जाएंगे। इस तरह के आयोजनों से देशवासियों विशेषकर युवा पीढी को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन दर्शन से जुडऩे और प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]