एसडीएम डॉ.जितेन्द्र अहलावत ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

March 12, 2021

एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
बोले कोई दुष्प्रभाव नहीं, पूरी तरह से सुरक्षित है कोविशील्ड वैक्सीन

हिसार, 12 मार्च  रवि पथ :

कोरोना महामारी के जड़ से खात्मे के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेने के उपरांत उन्होंने आब्जर्वेशन रूम में निर्धारित समय बिताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीन का उनके स्वास्थ्य पर कोई विपरित प्रभाव नहीं है। एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने हांसी उपमण्डल के सभी हैल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा वरिष्ठïजनों तथा 45 साल से ऊपर के ऐसे नागरिकों, जो अन्य बीमारियों से पीडि़त, को बिना किसी आशंका के कोविड वैक्सीन लेने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए नागरिक अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन की डोज लेने वाले किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है। एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढऩे लगे है, कुछ शहरों में तो दोबारा से लॉकडाऊन भी लगा है।

ऐसे में वैक्सीन से ही कोरोना को जड़ से समाप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें किसी भी तरह कोई दिक्कत या असहजता नहीं है। 28 दिन के बाद वे दोबारा से कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेंगी। एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन के साथ हमें नियमित रूप से मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना व साफ-सफाई के नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।