मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान दर्ज करवाएं अपनी फसल का ब्यौरा : डीसी

March 12, 2021

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान दर्ज करवाएं अपनी फसल का ब्यौरा : डीसी

पोर्टल पर पंजीकरण से फसल ब्रिकी तथा कृषि उपकरणों की सब्सिडी प्राप्त करने में होगी आसानी

हिसार, 12, मार्च रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिलें के किसानों से आहवान किया है कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द अपनी फसलों का पंजीकरण करवा लें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण से सरकार व प्रशासन फसलों के आंकड़ों के अनुरूप सभी खरीद प्रबंध करती है। इससे किसानों को फसल ब्रिकी में कोई परेशानी नही आती। उपायुक्त ने कहा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल फसल पंजीकरण के लिए अभी खुला है, इसलिए किसान भाई पोर्टल के बंद होने से पहले अपनी गेंहू, सरसों चना और जौ इत्यादि फसलों का पंजीकरण करवा लें।
किसान कृषि विभाग की वेबसाइट या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आइएन पोर्टल पर कर सकते हैं। किसानों के मोबाइल पर इस पोर्टल के जरिए ही मैसेज आता है, कि उन्हें अपनी फसल लेकर मंडी में किस दिन व किस समय आना है।


उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी है, फसल से संबंधित जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिलेगी। जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर देख कर भरना होगा। फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भरना होगा। किसानों को बैंक पासबुक की कॉपी भी साथ लगानी होगी, ताकि किसी भी प्रकार की योजना का लाभ सीधे उनके खाते में भेजा जा सके।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से फसल की खरीद-बेच की सुविधा के साथ-साथ खाद, बीज, लोन तथा कृषि उपकरणों की सब्सिडी पाने की सुविधा किसानों को मिलेगी। इसी प्रकार से उन्हें फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां मिलेंगी तथा आपदा से फसल खराब होने पर मुआवजा लेने में भी आसानी होगी।