कोरोना महामारी में लोगों को राहत देने की दिशा में भारत विकास परिषद का योगदान सराहनीय : विधायक भ्याणा

May 29, 2021

कोरोना महामारी में लोगों को राहत देने की दिशा में भारत विकास परिषद का योगदान सराहनीय : विधायक भ्याणा

हिसार, 29  मई रवि पथ :

कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से लोगों को राहत देने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं भी बढ़-चढक़र अपना योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भारत विकास परिषद, हांसी शाखा द्वारा एसपी नितिका गहलोत को मास्क व सैनिटाइजर की बोतलें को भेंट की गई। शाखा की ओर से सिविल अस्पताल हांसी में भी 30 हजार पेरासिटामोल की गोलियां, एक हजार मास्क, 15 ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर की बोतलें एसएमओ डॉ राहुल बुद्धिराजा, डॉक्टर कामिद मोंगा व डॉक्टर रसीद को भेंट की गई।


इस अवसर पर हांसी के विधायक विनोद भ्याणा व भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद और अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं कोरोनावायरस महामारी के समय में अपना हर संभव योगदान दे रही हैं। पिछले लगभग 1 माह से ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीमीटर की सेवाएं जनसाधारण को निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया, प्रवीण पोपली, परिषद की ओर से शाखा अध्यक्ष जगदीश धमीजा, सचिव कश्मीरी लाल, वित्त सचिव राजेंद्र नांगरु, सुभाष गर्ग, अतुल शर्मा, दिलबाग वर्मा, संजय श्रीधर, एससी आहूजा व प्रांतीय वित्त सचिव कमलेश गर्ग उपस्थित थे।