हरियाणा सरकार को नई गाईड लाइन में प्रदेश में दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से 6 बजे तक करना चाहिए – बजरंग गर्ग

May 29, 2021

हरियाणा सरकार को नई गाईड लाइन में प्रदेश में दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से 6 बजे तक करना चाहिए – बजरंग गर्ग

प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए का जो राहत पैकेज जारी किया गया वह कहां रुका हुआ समझ से परे है – बजरंग गर्ग

सरकार को गलत सलाहकारों को दरकिनारा करके प्रदेश के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सलाह लेकर कार्य करना चाहिए – बजरंग गर्ग

देश के इतिहास में किसी भी राज्य ने आज तक सुबह 7 बजे बाजार खोलने का समय निर्धारित नहीं किया – बजरंग गर्ग

कोरोना महामारी व सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी बर्बादी की कगार पर है – बजरंग गर्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज की घोषणा करना एक ढकोसला है – बजरंग गर्ग

हिसार  रवि पथ –

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने प्रदेश के व्यापारियों से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा में लॉक डाउन की जो नई गाईड लाइन 31 मई सोमवार को सरकार ने लागू करनी है उसमें हरियाणा सरकार को दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से 6 बजे तक किया जाए, जबकि हरियाणा में 30 दिनों से लॉकडाउन व सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुके है। सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन में 7 बजे से 12 बजे तक दुकान में खोलने की जो छूट दी है उसका कोई लाभ प्रदेश के व्यापारी व उपभोक्ता को नहीं है क्योंकि सुबह 7 बजे ना तो कोई व्यापारी दुकान खोलता है ना ही कर्मचारी काम पर आते हैं जबकि सुबह 7 बजे कोई जनता समान खरीदने नहीं आती है जबकि हर शहरों में सैकड़ों गांव वासी समान खरीदने आते हैं। गांव वासियों को भी सुबह 7 बजे से 12 बजे तक समान खरीद करके गांव में वापिस जाने में बड़ी भारी दिक्कत है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के सलाहकार जो गलत सलाह देते हैं सरकार को उनसे दर किनारा करके सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सला लेकर कार्य करना चाहिए। यह सरकार पूरी तरह अनुभवहीन सरकार है जिसको यह भी पता नहीं कि बाजार खुलने का समय क्या होना चाहिए। देश के इतिहास में देश के किसी भी राज्य में आज तक 7 बजे बाजार खुलने का कानून नहीं बनाया। सरकार ने 7 बजे दुकान खोलने का निर्णय लेकर मूर्खता का परिचय दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा 15 महीने से लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है आज व्यापारी बर्बादी की कगार पर है, जबकि व्यापारियों ने पहले बंद दुकानें व फैक्ट्रियों का बिजली-पानी का बिल व हाउस टैक्स तक सरकार को दिया है मगर आज व्यापारी ऐसी स्थिति में नहीं है कि वह बंद दुकानों के बिजली- पानी के बिल व हाउस टैक्स के साथ-साथ कर्मचारियों की तनखा, बैंकों की किस्त आदि भर सके। जबकि केंद्र व हरियाणा सरकार व्यापारी व उद्योगपतियों से करोड़ों अरबों रुपए टैक्स ले रही है।

ऐसे में सरकार का फर्ज बनता है कि वह भी इस विपता की घड़ी में व्यापारियों के 2 महीने के बिजली पानी के बिल व एक साल का हाउस टैक्स माफ करें और व्यापारी व उद्योगपतियों को आगे व्यापार करने के लिए राहत पैकेज दे। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि देश में कोरोना महामारी के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया है मगर देश के व्यापारियों को एक भी रुपए की राहत नहीं मिला है यह समझ से परे है कि वह राहत पैकेज कहा रुका है, राहत पैकेज देने की घोषणा सिर्फ ढकोसला है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को छोटे, मध्यम व आम व्यापारियों की तरफ ध्यान देते हुए दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से 6 बजे तक किया जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश के व्यापारियों से भी अपील की है कि वह कोरोना बीमारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बिना माक्स लगाए किसी भी उपभोक्ता को समान ना दे और जरूरतमंद की मदद के लिए पहले की तरह अपना-अपना व्यापारी पूरा योगदान दें।