जिले में परिवार पहचान पत्र का 79 प्रतिशत कार्य पूर्ण : एडीसी

January 13, 2021

जिले में परिवार पहचान पत्र का 79 प्रतिशत कार्य पूर्ण : एडीसी

 बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी नागरिक बनवाएं परिवार पहचान-पत्र

हिसार, 13 जनवरी रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना परिवार पहचान पत्र का मकसद है। इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जिला हिसार में अभी तक 4 लाख 24 हजार 855 परिवारों में से 3 लाख 33 हजार 858 परिवारों के अपडेशन का कार्य किया जा चुका है जोकि कुल परिवारों का 79 प्रतिशत है।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि बहुत सी सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लिए अनिवार्य भी किया जा चुका है, इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने-अपने परिवारों का पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र केवल गरीब परिवारों के लिए ही नहीं अपितु प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक है। बुढ़ापा पैन्शन, विधवा पैन्शन योजना और दिव्यांग पेंशन सहित अनेक योजनाओं के लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत हरियाणा में सभी परिवारों की मौलिक जानकारी का डिजिटल तौर पर संग्रहण होगा, जो पूरी तरह से गोपनीय और सुरक्षित होगी। सभी नागरिकों को 8 अंकों का पहचान नंबर जारी होगा। इससे नागरिकों को विभिन्न प्रकार के पहचान पत्र प्रमाण के रूप में दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और ना ही उन्हें हर योजना के लिए अलग-अलग फार्म भरने की आवश्यकता होगी। परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का एक प्रामाणिक सत्यापित और विश्वसनीय डाटा बेस तैयार करना है। इसके साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा ताकि हर परिवार को सभी सरकारी योजनाओं के लाभ सरल तरीके से मिलता रहे।अनीश