जब मंत्री का इंतजार करते रहे उनके सुरक्षाकर्मी सरसों के खेत के बाहर

जब मंत्री का इंतजार करते रहे उनके सुरक्षाकर्मी सरसों के खेत के बाहर

नारनौल, 13 जनवरी रवि पथ :

बुधवार को मंत्री ओम प्रकाश यादव के सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान उनका सरसों के खेत के बाहर इंतजार करते रहे और मंत्री ओमप्रकाश यादव अपने सखा नांगल दर्गू के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम जैलदार से मिलने उनके घर पहुंच गए। हुआ यूं कि मंत्री ओम प्रकाश यादव बुधवार को देवनारायण गोशाला मुसनोता में आयोजित कार्यक्रम में गए थे वहां से लौटते समय नांगल दर्गु में गांव के पास मंत्री गाड़ी रुकवा कर सरसों के खेत में सरसों की फसल देखने के लिए लिए चले गए उनके सुरक्षाकर्मी बाहर खड़े रहे सरसों का खेत गांव के बिल्कुल पास लगता था मंत्री ओमप्रकाश यादव सरसों के खेत से दूसरे रास्ते से निकल कर उनके पुराने साथी रहे नांगल दर्गु के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम जैलदार से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए बाद में उनके स्टाफ में लगे पुलिसकर्मियों को पता चला कि मंत्री जी तो सरसों के खेत से पास गली से निकल कर उनके पुराने साथी से मिलने चले गए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने पुराने साथी पुरुषोत्तम जैलदार पूर्व सरपंच का हालचाल जाना साथ ही अपनी पुरानी यादें ताजा की।

इस मौके पर पुरुषोत्तम जैलदार ने उन्हें बताया कि आपके द्वारा नारनौल विधानसभा क्षेत्र व जिले में करवा जा रहे विकास कार्यों को समाचार पत्र के माध्यम से देखता रहता हूं । उन्होंने मंत्री ओमप्रकाश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैंने कुछ समय पहले समाचार के माध्यम से पता चला था कि आपने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को आदेश दे रखे हैं कि वह वृद्धों की पेंशन के लिए उन्हें बार-बार चक्कर ना कटाएं साथ ही आपने अखबार के माध्यम से पेंशन के पात्र वृद्धों से भी अपील कर रखी है कि वह बुढ़ापा पेंशन में अगर कोई समस्या आए तो मेरे से सीधा मिले। मंत्री ओमप्रकाश यादव को अपने पास पाकर उनके पुराने मित्र पुरुषोत्तम फूले नहीं समाए।