मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को तेजी से पूरा करवाएं : उपायुक्त

January 13, 2021

मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को तेजी से पूरा करवाएं : उपायुक्त

हिसार, 13 जनवरी रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री द्वारा जिला के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई 165 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है।
विभिन्न विभागों से जुड़ी मुख्यमंत्री घोषणाओं की क्रमवार समीक्षा के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बहुत से निर्माण कार्यों में देरी हुई है, लेकिन वर्तमान में हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैं, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी अब तेज गति से कार्यों को पूर्ण करवाएं। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला में लंबित पड़ी 41 मुख्यमंत्री घोषणाओं पर भी आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यालय स्तर कार्रवाई की जानी है, संबंधित विभागों के अधिकारी ऐसी परियोजनाओं को लेकर स्वयं मुख्यालय के अधिकारियों से बात करें।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विभागों की लापरवाही के कारण से हुई देरी को सहन नहीं किया जाएगा। यदि किसी घोषणा में एक से अधिक विभाग शामिल है तो ऐसे विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि परियोजनाओं के पूरा होने में देरी ना हो। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी निकाय विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी सभी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीयूटी अंकिता चौधरी भी उपस्थित थी।