नए साल के आगमन पर अपने परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें : उपायुक्त

December 31, 2020

नए साल के आगमन पर अपने परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें : उपायुक्त

जिलावासियों को दी नववर्ष-2021 की शुभकामनाएं

हिसार, 31 दिसंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिलावासियों को नववर्ष-2021 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी जिलावासियों के जीवन में नई उमंग व उल्लास का संचार करेगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे नए साल के आगमन पर अपने आस-पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि नववर्ष-2021 में कोरोना जैसी महामारी समाप्त हो जाएगी और आम जनजीवन एकदम समान्य हो जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए कुछ समय तक और सावधानी बरतें ताकि इस बीमारी का पूरी तरह से खात्मा हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि यदि हम वर्ष 2020 में मिले अनुभवों की कसौटी पर खड़े होकर अपने जीवन के औचित्य पर चिंतन करें तो निश्चित ही हम एक बड़े बदलाव की ओर अग्रसर होंगे।

उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वान किया कि नववर्ष की शुभकामना के साथ सभी यह संकल्प भी लें कि नए साल में हम सब मिलकर कोई न कोई सार्थक पहल करेंगे ताकि जिला को प्रगति के पथ पर और अधिक तेजी से आगे ले जाया जा सके। उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से भी जनकल्याण एवं विकास परियोजनाओं को और अधिक तीव्र गति से पूरा कराने की बात कही, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके। डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी आमजन के कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ तय समयावधि में निपटाएं। इससे नागरिकों का व्यवस्था के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होगा।