प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन

December 31, 2020

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन

हिसार, 31 दिसंबर  रवि पथ :

पंजाब नैशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी के निदेशक रमेश खत्री बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित थे।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप के द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा वे पूरी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण हासिल करें ताकि प्रशिक्षण उपरांत खुद का रोजगार शुरू कर सकें।


निदेशक रमेश खत्री ने कहा कि आगामी दिनों मशरूम कल्टीवेशन, फ्रिज एवं एसी रिपेयर, इलेक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई व सॉफ्ट टॉय मेकिंग, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन आदि प्रशिक्षण आरंभ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी, राजगढ रोड़, नजदीक पचंायत घर, गंगवा, हिसार मे जमा करवा सकते है। इस अवसर पर नेहा सैनी, संदीप, राजेश, रवि, वेदप्रकाश मौजूद रहे।