विधानसभा नलवा एक नजर- ताजा खबर

March 5, 2024

नलवा/ रवि पथ  :

गांजा तस्करी का आरोपी दोषी करार

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने गांजा तस्करी के मामले में शिवनगर के नवीन कुमार को दोषी करार दिया है। अदालत उसे 7 मार्च को सजा सुनाएगी। इस संबंध में एचटीएम थाना पुलिस ने 20 जनवरी 2020 को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।अदालत में चले अभियोग के अनुसार पुलिस की एक टीम घटना वाले दिन नई सब्जी मंडी के गेट नंबर एक पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि एक युवक शिवनगर की तरफ से पड़ाव की तरफ नशीला पदार्थ लेकर जाएगा। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक युवक दाहिने हाथ में कपड़े का थैला लेकर आता दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर वापस जाने लगे। शक के आधार पर नवीन को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास दो किलो गांजा बरामद हुआ।

नलवा

मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन

ओलावृष्टि, तेज बारिश व तुफान से
बर्बाद हुई फसलो की स्पेशल गिरदावरी करवाकर 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसील सचिव कपूर सिंह बगला ने बताया कि 2 मार्च को तेज बारिश, ओलावृष्टि व तुफान के चलते गेंहू चना, सरसों, सब्जियां और हरा चारा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, इसलिए बर्बाद फसलों की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवा कर 40 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने कहा की सरकार किसानों से पोर्टल पोर्टल खेलना बन्द करे और सीधे खेतों मे जाकर स्पैशल गिरदावरी करे।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि
अगर सरकार ढूल मुल रवैया अपनाती है तो किसान आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। तहसील उपाध्यक्ष संदीप बैनीवाल से बताया कि किसानों ने स्थानीय विधायक भव्य बिश्नोई के कार्यालय पर भी एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर पूर्व बी.डी.सी. सागरमल, कुलदीप हिन्दुस्तानी, पंकज बगला, नरेन्द्र वासन, भूपसिंह बिजारनिया, सुनील काजला, सुरेश, ओमप्रकाश, बसाईराम, बलवंत सिवाच, राजेन्द्र सहारण, सुरतसिंह अहलावत, रामसिंह गोदारा सहित अनेक अन्य किसान मौजूद रहे।

नलवा

भाजपा दोहराएगी जीत का इतिहास : तरुण जैन

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की 10 सीट पर विजयी होकर एक बार फिर जीत का इतिहास दोहराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की दूरदृष्टि,
जनकल्याणकारी नीतियों, सरमसता व सद्भाव आधारित विचारधारा के चलते भाजपा न केवल हरियाणा में विजयी होगी, बल्कि देशभर में 400 पार की बात को सार्थक करके दिखाएगी। जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का प्रभाव हर जगह दिखाई देने लगा है। नरेंद्र मोदी की नेतृत्व कुशलता, तत्परता व निष्ठा के चलते तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विरोधी राजनीतिक दल भी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने हर वर्ग की बेहतरी के लिए न केवल योजनाएं बनाई हैं, बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग से लागू भी किया है।

Tags: , , , , ,