विधानसभा हांसी एक नजर- ताजा खबर

March 5, 2024

हांसी/ रवि पथ :

बेहद करीब से मारी गोलियाें ने सरपंच संजय के दिल, लीवर और फेफड़ों को कर दिया था पंक्चर

गांव कंवारी के सरपंच संजय उर्फ नरसिंह की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले को पुलिस कांट्रेक्ट किलिंग से जोड़ कर देख रही है। पुलिस का मानना है कि रुपये देकर किसी गिरोह के शूटरों से वारदात को अंजाम दिलाया गया है। वहीं मृतक के बड़े भाई बलवंत की शिकायत पर पूर्व सरपंच के बेटे कर्ण, सुरेश, शमशेर, कुलवीर, कुलदीप, संदीप, चरणसिंह, चतर सिंह, कृष्णा, बिन्नू, शीला समेत अन्य पर हत्या, षड्यंत्र रचने और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। सरपंच संजय को बेहद करीब से छह गोलियां मारी थीं। पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि गोलियां दिल, लीवर और फेफड़ों को पंक्चर कर गई थीं, जिस कारण संजय की मौत हुई। वहीं, पुलिस ने पूछताछ के लिए 2-3 लोगों को हिरासत में लिया है। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि वे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।कांट्रेक्ट किलिंग का ट्रेंड प्रदेश में काफी बढ़ गया है। इसके चलते पुलिस इस मामले में कांट्रेक्ट किलिंग होने का शक के आधार पर जांच कर रही है। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण व उसके परिवार पर लगा रहे हैं। पुलिस द्वारा अन्य रंजिश के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हत्याकांड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। मृतक संजय के घर पर लोग शोक जताने के लिए आ रहे हैं। हालांकि ग्रामीण सरपंच व पूर्व सरपंच के परिवार में चल रही रंजिश को लेकर खुल नहीं बोल रहे थे। गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक सरपंच संजय व पूर्व सरपंच स्वर्गीय महाबीर के घरों के बीच में मात्र 200 मीटर की दूरी है।

हांसी

सरपंच के बेटा एयरमैन मोहित के आने पर रात 8:15 पर हुआ अंतिम संस्कार

मृतक सरपंच संजय दूहन के शव का अंतिम संस्कार देर शाम सवा आठ बजे गांव में हुआ। उनके छोटे बेटे एयरमैन मोहित के इंतजार में अंतिम संस्कार देरी से हुआ। मोहित करीब आठ बजे गांव में पहुंचा। पोस्टमार्टम करीब चार बजे हो चुका था। मोहित एयर फोर्स में एयरमैन के पद पर तैनात है। अभी अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी है। वहीं सरपंच के दूसरे बेटे पुनीत को दाह संस्कार के लिए जेल से लाया गया। पुलिस गार्द उसे दाह संस्कार के बाद वापस लेकर गई। पुनीत बीते वर्ष पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण की हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है।

हांसी

आचार संहिता से पहले विकास कार्यों के टेंडर लगाने में जुटे विभाग

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले उपमंडल में विकास कार्य व जरूरत के कामों के 37 टेंडर अलॉट होंगे। विभागों द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा टेंडर गांवों में विभिन्न कामों को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा लगाए गए हैं।आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह के टेंडर नहीं लगाए जा सकते। लेकिन जिन टेंडर की अलॉटमेंट हो चुकी है वह कार्य चलते रहेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता काफी लंबी होती है। ऐसे में विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े 37 टेंडर लगाए गए हैं। आचार संहिता से पहले हर विभाग विकास कार्यों के टेंडर को अलॉट करना चाहता है।नगर परिषद, पंचायती राज विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग व हैफेड़ द्वारा टेंडर लगाए गए हैं। नगर परिषद द्वारा तीन टेंडर लगाए गए हैं। इसमें तोशाम चुंगी पर लगी ट्रैफिक लाइट, स्ट्रीट लाइट के रखरखाव व पार्कों के रखरखाव के टेंडर हैं। तोशाम चुंगी पर लगी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व रखरखाव के लिए 6.7 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। यहां पर लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे वर्षों से बंद हैं। इन्हें ठीक करने की मांग बीते कई दिनों से विभिन्न संगठन कर रहे थे। वहीं स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का पिछला टेंडर रविवार को समाप्त हो चुका है। इसके लिए 49.30 लाख रुपये का टेंडर लगाया है। साथ ही पार्कों के रखरखाव करने वाली एजेंसी का टेंडर भी समाप्त हो चुका है। इसको लेकर करीब 58 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है।
राशन डिपो की खाद्य सामग्री के परिवहन कार्यों के लिए हैफेड ने 63 लाख का टेंडर लगाया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में रबी एवं खरीफ की फसल के परिवहन कार्यों के लिए 60 लाख व 86 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। हरियाणा पंचायती राज विभाग की तरफ से विभिन्न गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के करीब 30 टेंडर लगाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा गांवों में रोड से संबंधित काम हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कुलाना गांव के जलघर में नहरी पानी पहुंचाने के लिए काम किया जाना है। करीब 39 लाख रुपये से यह काम होगा। इसका टेंडर भी लगाया गया है।

Tags: , , , , ,