आज सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 147 नकल के मामले दर्ज

April 15, 2022

 आज सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 147 नकल के मामले दर्ज
 

03 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द व 01 परीक्षा केन्द्र शिफ्ट

 06-पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव

09- प्रतिरूपण का केस दर्ज

भिवानी, 15 अप्रैल, 2022  रवि पथ  :

आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) रसायन शास्त्र/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा के लिए 1052 परीक्षा केंद्रों पर 98081 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के 147 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 09 प्रतिरूपण का केस शामिल है। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 06 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव एवं 03 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द व 01 परीक्षा केन्द्र शिफ्ट कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि आर.ए.एफ-7 की रिपोर्ट पर बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला-झज्जर के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., हसनपुर के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से अनुचित साधन की सामग्री प्राप्त होने पर परीक्षा केन्द्र के प्रमुख केन्द्र अधीक्षक  सुनील दत्त एवं इसी विद्यालय के वाणिज्य प्रवक्ता  कैलाश चन्द द्वारा आर.ए.एफ-7 को अनुक्रमांक 3022119543 व 3022119523 के अनुचित साधन के केस बनाने से रोका जा रहा था।      उन्होंने बताया कि प्रवक्ता  कैलाश चन्द ने उडऩदस्ते के हाथ से नकल की पर्चियां छीन ली और पर्चियां गायब कर दी गई। उन्होंने आगे बताया कि नियमानुसार परीक्षा के दौरान केन्द्र पर प्रमुख केन्द्र अधीक्षक व प्रवक्ता का प्रवेश वर्जित है। उन द्वारा नकल करवाने में संलिप्ता पाए जाने एवं परीक्षा नियमों की अवेहलना करने पर सख्त विभागीय कार्रवाई हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है।
बोर्ड उपाध्यक्ष  वी.पी.यादव के उडऩदस्ते द्वारा रोहतक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 03 केस बनाए। निरीक्षण के दौरान उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., किलोई-03 (बी-2) एवं किलोई-01 (बी-1) पर बाह्य हस्तक्षेप व वस्तुनिष्ट प्रश्रों की सभी कोड की उत्तरकुंजी खिड़कियों के पास मिली, जिससे परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है, इस कारण दोनों केन्द्रों की आज की रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा रद्द की गई। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., किलोई-2 के निरीक्षण के दौरान लोक प्रशासन विषय सभी कोड की अंकित पर्चियां खिडकियों के पास मिलने पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के फलस्वरूप आज की परीक्षा रद्द  कर दी गई है तथा केन्द्र को रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव  कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला- भिवानी के उप-मण्डल सिवानी मण्डी व तोशाम के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 03 मामले दर्ज किए। प्रवक्ता ने आगे बताया कि संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-महेन्द्रगढ़ के उप-मण्डल कनीना के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहाँ अनुचित साधन के 07 मामले पकड़े।
उन्होंने बताया कि सचिव विशेष उडऩदस्ता हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. लाडवा-1 में कार्यरत पर्यवेक्षक  पुष्पा रानी, हिन्दी अध्यापिका तथा इसी केन्द्र से उपायुक्त उडऩदस्ता हिसार द्वारा  पर्यवेक्षक  सुनीता देवी, प्राईमरी अध्यापिका को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त आर.ए.एफ.-1 द्वारा जिला-पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., अलावलपुर से पर्यवेक्षक

गोविन्द राम, आर.ए.एफ-4 द्वारा परीक्षा केन्द्र अग्रवाल व.मा.वि., होडल-5 से पर्यवेक्षक  सरिता को  तथा आर.ए.एफ-19  द्वारा परीक्षा केन्द्र दयानन्द व.मा.वि., पलवल-8 से पर्यवेक्षक  सीमा मंगला को  ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया। जिला संग्रहण केन्द्र पलवल द्वारा भी परीक्षा केन्द्र जे.सी.बी. मॉर्डन व.मा.वि. पलवल-15 पर कार्यरत पर्यवेक्षक  अमन, प्राईमरी अध्यापक के  पास पहचान पत्र न होने व  ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि आर.ए.एफ.-1 द्वारा परीक्षा केन्द्र जे.सी.बी. मॉर्डन व.मा.वि. पलवल-15 पर निरीक्षण के दौरान अनुक्रमांक 3022355141 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था तथा इसी प्रकार आर.ए.एफ.-17 द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मंढ़ौली कलां (भिवानी) पर निरीक्षण के दौरान अनुक्रमांक 3022026234 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था, जिसके विरूद्ध प्रतिरूपण का केस दर्ज कर दिया गया है तथा आगामी कार्रवाही हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए ।
उन्होंने बताया कि प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता पानीपत द्वारा परीक्षा केन्द्र एस.डी.क.व.मा.वि.,पानीपत-22 पर अनुक्रमांक 1222410618 व कंट्रोल रूम पलवल उडऩदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र विश्वा भारती पब्लिक हाई स्कूल, पलवल-21 पर अनुक्रमाक 2222411168, 2222411485, 2222411701, 2222411654, 2222411181 व 2222411466 प्रतिरूपण के केस पकड़े, जहां पर असली परीक्षार्थियों के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, सभी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई तथा केन्द्र अधीक्षक को आगामी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।
उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए विशेष उडऩदस्तों द्वारा 40 नकल के मामले दर्ज किए गए, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों के 23, उपाध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों के 03 तथा सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों के 14 केस शामिल है। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने 20 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 74 मामले दर्ज किए गए।