भंडारे में पहुंचे मंत्री से भक्तों से प्रसाद ग्रहण करने का किया आग्रह,बोलेपहले वह भक्तजनों को प्रसाद वितरण करने में उनका सहयोग करेंगे

April 15, 2022

भंडारे में पहुंचे मंत्री से भक्तों से प्रसाद ग्रहण करने का किया आग्रह,बोलेपहले वह भक्तजनों को प्रसाद वितरण करने में उनका सहयोग करेंगे

मानव चाहे कितने भी ऊंचे पद पर पहुंच जाएं परंतु उसका समाज से जुड़ा रहना अति आवश्यक है:ओम प्रकाश यादव

मनुष्य द्वारा अपने जीवन काल में किए गए कर्म बड़े होते हैं। पद से कोई भी मनुष्य बड़ा नहीं होता:ओम प्रकाश यादव

नारनौल, 15 अप्रैल  रवि पथ :

इंसानियत का नाता इस जहान में सबसे ऊंचा होता है। मानव चाहे कितने भी ऊंचे पद पर पहुंच जाएं परंतु उसका समाज से जुड़ा रहना अति आवश्यक है। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव की सादगी का नजारा एक बार फिर लोगों को देखने को मिला। हुआ यूं कि मंत्री ओम प्रकाश यादव शहर से होते हुए पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों की मीटिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान विश्रामगृह से कुछ दूर पहले नगर परिषद कार्यालय के सामने संगी मार्केट में हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारा चल रहा था। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भंडारे में भक्तजनों की भीड़ व श्रद्धा को देख अपनी गाड़ी वहां रुकवा दी और भंडारे में पहुंच गए।
भंडारे में पहुंचे मंत्री से भक्तों से प्रसाद ग्रहण करने का किया आग्रह
भंडारे के कार्य में जुटे श्रद्धालुओं ने प्रदेश के मंत्री को अपने बीच पाकर गदगद होते हुए उन्हें प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि पहले वह भक्तजनों को प्रसाद वितरण करने में उनका सहयोग करेंगे। इसके बाद मंत्री जी ने वहां रखे प्रसाद के पात्रों को उठाकर प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तों को बूंदी, पूरी-सब्जी खिलाने का कार्य शुरू कर दिया। मंत्री जी के इस कार्य व सादगी से वहां प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्त खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि आज उन्हें हनुमान जयंती के अवसर पर सरकार के मंत्री ओम प्रकाश यादव के हाथों से प्रसाद ग्रहण करने का अवसर मिला। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जनता से बड़ा कोई पद नहीं है। आज वह भी जिस मुकाम पर हैं जनता के सहयोग से ही हैं। मनुष्य को कभी अपने आप को बड़ा नहीं समझना चाहिए। मनुष्य द्वारा अपने जीवन काल में किए गए कर्म बड़े होते हैं। पद से कोई भी मनुष्य बड़ा नहीं होता। मंत्री ओम ्रपकाश यादव ने काफी लम्बे समय तक भक्तजनों को प्रसाद वितरण करने के बाद स्ंवम प्रसाद ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन संगी मार्केट में हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित करते मंत्री ओम प्रकाश यादव