न्यूजीलैंड की अलनूर मस्जिद में हमलावरों ने की गोलीबारी, कई लोगों की मौत, बाल-बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स

March 15, 2019

न्यूजीलैंड की अलनूर मस्जिद में हमलावरों ने की गोलीबारी, कई लोगों की मौत, बाल-बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स

16 मार्च को न्‍यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला जाना था आखिरी टेस्ट मैच, घटना को देखते हुए किया गया रद्द

ब्यूरो नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड से एक भयानक मंजर का मामला सामने आ रहा है| बताया जा रहा है कि यहां क्राइस्‍टचर्च में स्थित अलनूर मस्जिद के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए|वहीँ जिस समय यह घटना घट रही थी उस समय यहां बांग्लादेशी क्रिकेटर्स की पूरी टीम मौजूद थी| जहां ये क्रिकेटर्स बाल-बाल बच गए| आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्‍लादेश की क्रिकेट टीम को न्‍यूजीलैंड में एक टेस्‍ट मैच खेलना है इसलिए बांग्लादेशी क्रिकेटर्स न्‍यूजीलैंड में ठहरे हुए हैं|जहां बांग्लादेशी खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा, ”गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई|यह बेहद डरावना अनुभव था|हमें अपने दुआ में शामिल रखें|गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कल 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में ही आखिरी और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच टेस्ट मैच खेलना था, जिसे अब इस घटना के बाद दोनों टीमों की सहमति से रद्द कर दिया गया है|फिलहाल स्थानिय पुलिस ने इस हमले के संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें 3 पुरुष और एक महिला शामिल है।
उधर न्यूजीलैंड पुलिस के अनुसार, ”क्राइस्टचर्च में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है| पुलिस इससे निपटने की कोशिश कर रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है|जहां अल नूर मस्‍जिद में हमले के बाद दूसरे मस्‍जिद को खाली करा लिया गया है| पुलिस कमिश्‍नर माइक बुश ने कहा, घटना के बाद शहर के सभी स्‍कूलों को बंद करा दिया गया है| पुलिस ने लोगों से अपने घर पर ही रुकने को कहा है और साथ ही किसी भी संदिग्‍ध गतिविधि से अवगत कराने की अपील की है|न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जसींदा अर्दर्न ने अपने सभी अप्‍वाइंटमेंट कैंसिल कर दिए हैं|वहीँ आसपास के घरों के लोगों से खिड़की से दूर रहने की सलाह दी गई है|
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद कर दिए हैं|उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई व्यक्ति मस्जिद के आसपास न जाएं|ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो के रिपोर्टर मोहम्‍मद इस्‍लाम ने बताया, बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बचा लिया गया है, जो मस्‍जिद में नमाज पढ़ने गए थे| वे सभी दौड़कर हेगले पार्क होते हुए ओवल पहुंच गए|
वहीँ चश्मदीदों के मुताबिक हमलावरों ने काले कपड़े पहने हुए थे और वह सिर पर हेलमेट लगा रखा था|उनके पास स्वचालित हथियार थे, जिससे वह फायरिंग कर रहे थे|न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने आज की कार्रवाई को एक कालादिन बताया है।