सीआइए नरवाना ने दो आरोपियों को काबू कर 5 किलो चरस बरामद की

March 14, 2019

सीआइए नरवाना ने दो आरोपियों को काबू कर 5 किलो चरस बरामद की

बाईक पर लेकर जा रहे थे चरस, यूपी के फैजाबाद का आरोपी दे गया था दनौदा के युवक को चरस,
रवि पथ ब्यूरो नरवाना, 14 मार्च
सीआइए नरवाना ने गश्त के दौरान दनौदा से कलौदा रोड़ पर बाईक सवार दो यवुकों को काबू कर उनके कब्जे से 5 किलो चरस बरामद की हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह चरस उत्तर प्रदेश के जिला फैजाबाद निवासी एक व्यक्ति उन्हें दे कर गया था और जिसे नरवाना क्षेत्र के अलग अलग स्थान पर बेचना था। पुलिस दोनों आरोपियों को गुरूवार नरवाना अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पूरे मामलें की तह तक पहुंचा जा सके कि यह आरोपी कब से नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार में लगे हुए हैं और कहां कहां इसे बेचा जाता हैं। इस बात का ख्ुालासा नरवाना प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी जगत सिंह व सीआइए नरवाना इंचार्ज इंस्पेक्टर समरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डीएसपी ने बताया कि बुधवार देर रात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह अपनी टीम के साथ कलौदा गांव से दनौदा की और गश्त कर रहे थे। वहीं दनौदा से कलौदा गांव की तरफ एक बाईक आ रहा था। पुलिस को देख कर बाईक सवार बाईक को मोड़ कर भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। काबू किए गए दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 5 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान गांव कन्हेड़ी जिला फतेहाबाद निवासी मेहर सिंह व गांव दनौदा ख्ुार्द निवासी गुरदीप उर्फ गाल्वी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। गुरूवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।