चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर डीसी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

March 15, 2019

 

*चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर डीसी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक*
*- अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष नजर, नाके लगा कर करे चैकिंग*

रवि पथ ब्यूरो सिरसा

*लोकसभा आम चुनाव 2019 के सुचारु संचालन व प्रबंधन के लिए पुलिस के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं ताकि जनता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। यह बात जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों जिनमें सिरसा, फतेहाबाद व जींद शामिल हैं, से जुड़े पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही इस बैठक में मंडल आयुक्त विनय सिंह भी मौजूद थे इसके अलावा सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा.अरुण सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद विजय प्रताप सिंह, डीएसपी आर्यन चौधरी, नरवाना के डीएसपी जगत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।*

*उपायुक्त ने कहा कि चुनावों के प्रबंधन के लिए पुलिस के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं। इसके अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष चौकसी रखते हुए पुलिस कर्मचारियों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि व्यापक रुपरेखा बना कर सभी बूथों का निरीक्षण किया जाए और सुरक्षा की दृष्टिï से किये जाने वाले प्रबंधों का जायजा लेकर रणनीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील ईलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके अलावा सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सीमा पंजाब व राजस्थान से लगती है इसलिए अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाए। अंतरराज्यीय नाके बना कर चैकिंग की जाए। इसके अलावा जिलों की सीमा पर भी विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाया जाए ताकि किसी भी प्रकार अनुवांछित तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।*

*उपायुक्त ने कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों ने अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, उन्हें अपने शस्त्र तुरंत प्रभाव से जमा करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर पिछले चुनावों में किसी भी प्रकार की कोई घटना हुई है ऐसे बूथों को चिह्निïत कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आपराधिक तत्वों पर अंकुश के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब, हथियार आदि की सप्लाई न होने पाए, इसके लिए पुलिस द्वारा नाईट चैकिंग के साथ-साथ छापामारी अभियान भी चलाया जाए।*

*उन्होंने कहा कि शस्त्र बेचने वाली दुकानों के रिकार्ड की चैकिंग की जाए, किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नाके बना कर वाहनों की चैकिंग भी की जाए। बैठक में कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।*