विधानसभा आदमपुर एक नजर- ताजा खबर

January 11, 2024

आदमपुर रवि पथ :

जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का स्थान भी महत्वपूर्ण: प्रदीप बैनीवाल

हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से न केवल मनुष्य स्वस्थ रहता है बल्कि उसके व्यक्तित्व का भी विकास होता है। खेलों से समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उक्त बातें बुधवार को आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल ने गांव भाणा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। भाणा के युवा क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 40 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर सरपंच मंगतराम, महेंद्र भादु, अमनदीप टांडी, संदीप सहित युवा क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

आदमपुर

संत परमहंस सदानंद महाराज कल आदमपुर में

प्रणामी मिशन के प्रमुख संत परमहंस सदानंद महाराज शुक्रवार यानी 12 जनवरी को लोहड़ी के उपलक्ष्य में आदमपुर के जवाहरनगर स्थित कीर्तिनगर में शाम 6 बजे आयोजित होने वाले सत्संग समारोह में श्रद्धालुओं को धर्मलाभ देंगे। मास्टर गुलाब सिंह व अनिल शर्मा ने बताया कि इस दौरान कलाकार भजनों की अमृतवर्षा करेंगे।

आदमपुर

गांव मोडाखेड़ा में शोभा यात्रा निकाल वितरित किये पूजित अक्षत

गांव मोडाखेड़ा में बुधवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरित के लिए शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के संयोजक जगतपाल कड़वासरा ने इस दौरान ग्रामीणों को अयोध्या में बन रहे मंदिर की विशेषता और इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के दिन सभी अपने-अपने घरों में पांच-पांच दीप प्रज्ज्वलित जरूर करे। इस यात्रा में महेंद्र तरड़, राजेश नंबरदार, कृष्ण दत जोशी, मुनीश ऐलावादी, पंडित नंदू, भाल सिंह, प्रमोद बिश्नोई, सूरज, काली गुज्जर, जयसिंह जांगड़ा सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

आदमपुर

दुनिया की चौथी ताकतवर भारतीय वायु सेना : रवि अहलावत

राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारतीय वायु सेना पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर रवि अहलावत ने शिरकत की। विंग कमांडर अहलावत ने भारतीय वायु सेना को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। भारतीय सेना में काम करने के इच्छुक युवा अगर वायु सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती होकर देशसेवा के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है। वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि शैक्षणिक योग्यता के तहत बारहवीं में कम से कम पचास प्रतिशत अंक व आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए। इस अवसर पर फूड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष वेदपाल यादव, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के सुरेश पुनिया व एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

आदमपुर

जीवन में खेलों का स्थान महत्वपूर्ण : बैनीवाल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से न केवल मनुष्य स्वस्थ रहता है बल्कि उसके व्यक्तित्व का भी विकास होता है और खेलों से समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। बैनीवाल भाणा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। भाणा के युवा क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 40 टीमें भाग ले रही है। मौके पर मंगतराम सरपंच, महेंद्र भादु, अमनदीप टांडी, संदीप आदि मौजूद थे।

Tags: , , , , ,