विधानसभा नारनौंद एक नजर -ताजा खबर

January 11, 2024

नारनौंद/ रवि पथ :

खेड़ी चोपटा कॉलेज में छात्राओं को सिखाएं हेयर ब्यूटी टिप्स

राजकीय कॉलेज खेड़ी चोपटा के प्रांगण में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार ने किया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका विद्यावती ने बताया कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए ब्यूटी और हेयर टिप्स के बारे में जानकारी दी है। बालों की देखभाल के लिए उनमें हर रोज तेल लगाना चाहिए और सिर पर बालों में मसाज भी करनी चाहिए। हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, मेकअप के बारे में भी जानकारी दी। आज सरकार नया रोजगार स्थापित करने के लिए काफी मदद कर रही है। इसलिए छात्रों को अलग-अलग क्षेत्र में अपने रोजगार स्थापित करने चाहिए ताकि वह खुद के पैरों पर खड़ी हो सके।

नारनौंद

खेलने से आपसी भाईचारा होता है मजबूत

खेल खेलने से हमारी रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है और शरीर को भी मजबूती मिलती है। इसके साथ ही भाईचारे भी मजबूत होता है। खेल खेलकर हम अपना तनाव दूर कर सकते है। आजकल के बढ़ते विषैले खानपान को संतुलित करने के लिए भी खेल अत्यन्त आवश्यक है। यह बात सूर्या फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह मधुर ने गांव माजरा में सूर्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कही। उन्होंने बताया कि सूर्या फाउंडेशन देशभर के 18 राज्यों में 25 दिसंबर से 23 जनवरी तक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीवाल, फुटबॉल और दौड़ का आयोजन किया जाएगा। नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडाखेड़ी, माजरा, पेटवाड़ इत्यादि गांवों में खेलों का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लिया। अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रमोद, भूपेंद्र, मोहित, अमन, संदीप आदि मौजूद थे।

Tags: , , , , ,