विधानसभा नलवा एक नजर- ताजा खबर

January 2, 2024

नलवा रवि पथ :

अफसरों की मनमर्जी से वार्ड वाइज एरिया अलॉट करने पर भड़के स्वास्थ्यकर्मी

सिविल सर्जन ने शहरी क्षेत्र यूएचसी आजाद नगर और सेक्टर 1-4 में कार्यरत महिला बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अधिकारियों पर मनमर्जी से एरिया बदलने पर विरोध व्यक्त किया है। एरिया बदले जाने के विरोध में सोमवार को बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ब्लॉक की आपातकालीन बैठक। अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान अमित राठी और संचालन सचिव विक्रम सिंह ने किया।ब्लॉक प्रधान अमित राठी, सचिव विक्रम सिंह और उप प्रधान मूर्ति रोहिल्ला ने जारी बयान में बताया कि शहरी क्षेत्र में गत 10 वर्षों से महिला एमपीएचडब्ल्यू कर्मी अपने निर्धारित एरिया में निष्ठा और लग्न भाव से कार्य कर रही हैं।सिविल सर्जन हिसार ने गत दिनों कर्मचारियों से बिना सुझाव और विचार विमर्श किए उनके निर्धारित एरिया को वार्ड वाइज अलॉट करने का फ़रमान जारी कर दिया जिसको लेकर सभी महिला और पुरुष एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों में रोष है क्योंकि उनका एरिया बदले जाने से कार्य करने में बेहद जटिल परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। निर्णय के विरोध में आजाद नगर और सैक्टर 1/4 के एसएमओ डॉ कुलदीप डाबला और डॉ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।अधिकारियों ने आश्वाशन दिलाया कि इस बारे में शीघ्र ही बातचीत करके उचित समाधान किया जाएगा।

नलवा

मास्टर्स एथलेटिक्स में गोल्ड विजेता 83 वर्षीय अमर सिंह का स्वागत

32वीं हरियाणा राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 24 व 25 दिसम्बर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरुग्राम में हुई। इसमें गांव बैराण वासी 83 वर्षीय हवलदार अमर सिंह श्योराण ने पांच किलोमीटर मैराथन व लम्बी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया है। चैंपियनशिप मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित करवाई। इसमें अमर सिंह ने पांच किलोमीटर मैराथन व लम्बी कूद में पूरे हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया । हवलदार अमर सिंह श्योराण 4 जनवरी 1980 को भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने समय-समय पर समाज सेवा व किसान आन्दोलन में भी योगदान दिया है। अमर सिंह श्योराण के पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह हड्डा, खुशीराम, बेनपाल, विजय जागलान, महावीर श्योराण, रणवीर सिंह श्योराण, हवा सिंह, रामपाल, शिशपाल, धर्मपाल, अनूप, कृष्ण, रमेश, सुरेन्द्र, विजय, विनोद, मोंटी और अशोक ने ओबरा से बैराण गांव तक रोड शो व फूलों की माला के साथ स्वागत किया।

नलवा

राम प्रकाश बने ओड सभा के जिला अध्यक्ष

ओड सभा हरियाणा की बैठक ओड धर्मशाला पटेल नगर में आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा ओड सभा के अध्यक्ष डॉ. रणजीत सिंह एवं युवा के प्रदेश युवा अध्यक्ष छिंदरपाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। हिसार पहुंचने पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का फूल-मालाओं व ढोल के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
सेक्रेटरी तथा पवन मांगल को युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया। वहीं सतीश कुमार मजोका को ओड हरियाणा ओड सभा के उपाध्यक्ष राजेश मुंडाई ने सभा कर्मचारी विंग का वरिष्ठ उपप्रधान व मास्टर शिवचरण को कर्मचारी विंग का प्रदेश सचिव, प्रो. संजीव खांबरा को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व संतोष खांबरा को महिला जिला शहरी का प्रधान नियुक्त किया गया। बताया कि बैठक में हिसार कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि ओड सभा की तरह हर गांव व हर शहर में कार्यकारिणी का गठन करके मोर्चा संगठन से समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ओड समाज द्वारा जून माह में रतिया में राज्य स्तरीय महर्षि भागीरथ जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें प्रदेश भर से समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। बैठक में राम प्रकाश मोका को ओड सभा हिसार का जिला अध्यक्ष, धर्मबीर को जनरल नियुक्त किया गया। इस अवसर पर राजकुमार गंगवानी प्रदेश सचिव, राजेश मुंडाई प्रदेश उपाध्यक्ष, राजकुमार मिघाणी, रवि मजोका, राजकुमार कुडावला, दलीप जोधा, सुनील मुंडाई, दर्शन नापा, बलबीर बालावास, फूलो देवी एमसी टोहाना, दर्शना देवी, राजेश कुमार सहित हरियाणा से संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए।

 

नलवा

छात्राओं ने नशामुक्ति का संदेश दिया

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भिवानी रोहिल्ला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अंतिम दिन गांव भिवानी रोहिल्ला में जागरूकता रैली निकाली गई। इसका आरंभ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. नीलम प्रभा ने झण्डी दिखाकर किया। उन्होंने छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। रैली के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों में नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।

नलवा

‘जाम में कार मोड़ने को लेकर विवाद, केस दर्ज

आजाद नगर में सिटी अस्पताल के पास जाम लगने के कारण कार वापस मोड़ने को लेकर दो कार चालकों में विवाद हो गया। कार कुलेरी गांव निवासी कार चालक ने दूसरी कार सवार युवकों पर मफलर से उसका गला घोंटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कुलेरी निवासी सुनंद ने पुलिस को बताया कि रविवार को वो अपनी गाड़ी से आजाद नगर की तरफ जा रहा था। सिटी अस्पताल के पास जाम होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसी कारण वो अपने गाड़ी को वापस मोड़ने लगा तो टर्न करने के लिए पिछली गाड़ी वाले को पीछे करने को कहा तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर – दी। उसने गले में मफलर डाल रखा था। युवकों ने उसका मफलर खींच लिया। उसने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया। इसके बाद कार सवार जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

 

नलवा

एसपीओ की कार जाट कालेज के प्रधान की बीएमडब्ल्यू से टकराई

राजगढ़ रोड पर गोविंद पैलेस मोड़ के पास कार सवार सेंट्रल जेल टू में तैनात स्पेशल पुलिस अफिसर (एसपीओ) ने एक दम से कट मारा तो जाट कालेज के प्रधान सचिन सिहाग की बीएमडब्ल्यू कार से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बीएमडब्ल्यू क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, सिहाग का आरोप है कि पुलिसकर्मी नरो की हालात में लग रहा था। पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है। सिहाग ने बताया कि वो सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वो अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में सवार
होकर तोशाम रोड पर अखाड़े में अभ्यास के लिए जा रहा था। रास्ते में एक कार चालक ने गोविंद पैलेस के पास मोड़ पर एक दम कट मार कर दिया। इस कारण उनकी गाड़ी उस गड़ी से टकरा गई। गाड़ी चालक से पूछताछ कि तो उसकी पहचान सेंट्रल जेल टू में तैनात एसपीओ आजाद नगर निवसी बताया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।
वहीं, इस संबंध में कोर्ट काम्पलेक्स चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। अभी तक किसी की और से कोई शिकायत नहीं दी है।

Tags: , , , ,