वर्ष 2023 दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मचारियों को एसपी उपासना ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

January 2, 2024

वर्ष 2023 दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मचारियों को एसपी उपासना ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

कैथल, रवि पथ :

वर्ष 2023 दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले 32 पुलिस कर्मचारियों को नववर्ष पर एसपी उपासना ने उनके सराहनीय कार्यों के लिए कार्यालय पुलिस अधीक्षक में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है, तथा उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। एसपी उपासना ने कहा कि सम्मानित होने के बाद अब ओर अधिक जिम्मेवारी बढ़ गई है, इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस बेहतर छवि के लिए कार्य करें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सम्मानित होने वालो में शामिल नशा जागरूकता टीम के इंस्पेक्टर सतीश कुमार, पीएसआई रामलाल, एचसी सुनील संधु, एचसी सुखबीर, चालक संजय की टीम गांव गांव जाकर आमजन व स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। यह टीम गांव गांव जाकर अब तक 262 जागरूकता कार्यक्रम कर चुकी है। सीआईए-1 में तैनात एचसी तरसेम कुमार द्वारा अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया गया। अपराधियों को पकड़ते वक्त एचसी तरसेम को गोली भी लग गई थी। ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार द्वारा ऑटो चालको पर युनिक कोड स्टिकर लगाकर बेहतरीन कार्य किया गया। थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर बीर सिंह व एसएचओ पूंडरी इंस्पेक्टर रामनिवास द्वारा कानून व्यवस्था बनाने के लिए बेहतरीन कार्य किया। पुलिस प्रवक्ता सिपाही प्रवीन श्योकंद द्वारा मीडिया के माध्यम में आमजन मध्य पुलिस की छवि को बेहतरीन बनाने का सराहनीय कार्य किया गया। सीसीटीएनएस इंचार्ज एचसी सुरेंद्र ने ग्राम प्रहरी रिकॉर्ड मेंटेन करने में सराहनीय कार्य किया। एसपी प्रवाचक एएसआई रामपाल, चौकी रामथली प्रभारी एएसआई संदीप कुमार, चौंकी संगतपुरा प्रभारी एएसआई विक्रम सिंह, एएसआई राजबीर सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक के सीआरओ एचसी मंदीप कुमार, आरडब्ल्यू एचसी बीरभान, एकाउंटेंट एसआई बालकिशन, एसआई सतीश, एसआई मेहताब, एचसी जशमेर सिंह,एचसी विजेश, एसआई दिलबाग सिंह, शिकायत शाखा इंचार्ज एसआई सुलिंद्र पाल, एएसआई महाबीर सिंह, फोटोग्राफर एएसआई रामनिवास, ड्राफ्ट्समैन एएसआई रिषिपाल, एचसी प्रदीप कुमार, एचसी अनोज कुमार, एचसी मनोज कुमार, एचसी रघुविंद्र सिंह, चतुर्थ श्रेणी कुलदीप द्वारा ला एंड ओर्डर डयुटी तथा रिकॉर्ड मेंटेन करने में बेहतरीन कार्य किया गया। इस अवसर पर डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी अमित कुमार, ओएचसी प्रवेश व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags: , , , ,