विधानसभा आदमपुर एक नजर-ताजा खबर

January 2, 2024

आदमपुर  रवि पथ :

सेफ्टी उपकरणों के साथ लाइनों पर कार्य करें कर्मचारी : एसडीओ

मंडी आदमपुर सब डिविजन बिजली कार्यालय में सोमवार को सेफ्टी डे सेलिब्रेशन किया गया। इस मौके पर निगम के समस्त बिजली कर्मचारी मौजूद रहे। उपमंडल अधिकारी नगेंद्र सिंह व एसडीओ चीफ इलेक्ट्रिक शलाउदिन ने कर्मचारियों को सेफ्टी नियमों की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि सभी कर्मचारी सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए सेफ्टी उपकरणों के साथ ही लाइनों पर कार्य करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सावधानी से कार्य पूर्ण हो सके।

आदमपुर

पीपीपी डेटा से बूथ मैपिंग के चलते वार्डबंदी की मीटिंग तीसरी बार टली

शहर में चल रही वार्डबंदी को लेकर डीसी ऑफिस में होने वाली मीटिंग तीसरी बार फिर स्थगित हो गई है। एडहॉक कमेटी के सदस्यों के पहुंचने से पहले ही उनके पास डीसी ऑफिस से मैसेज पहुंच गया। हालांकि अब दोबारा मीटिंग के लिए 8 जनवरी की तारीख रखी गई है। दरअसल, अड़चन ये आ रही है कि एडीसी ऑफिस को पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र के डेटा के साथ वार्ड वाइज बूथ के हिसाब से मतदाताओं की बूथ मैपिंग करनी है। इस बूथ मैपिंग के बाद नगर निगम का काम दोबारा शुरू होगा। यहां बता दें कि नगर निगम हिसार में नई वार्डबंदी में 20 वार्ड ही रहेंगे। जनसंख्या के हिसाब से हिसार में 4 लाख से कम की आबादी है।

 

आदमपुर

सीसवाल धाम में हवन, सुंदरकांड पाठ व भजन-संकीर्तन कार्यक्रम

गांव सीसवाल स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर में नववर्ष पर हवन, सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संकीर्तन कार्यक्रम किया। शुभारंभ मंदिर कमेटी के प्रधान घीसाराम
जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। स्वामी सत्यदेवानंद महाराज, व्यापार मंडल के संरक्षक तरसेम गोयल, प्रदीप बैनीवाल, व्यापार मंडल के प्रधान नवीन बैनीवाल, सचिव कमल बंसल आदि मौजूद रहे।

आदमपुर

महलसरा में नववर्ष पर लगाए कैंप में 52 युवाओं ने किया रक्तदान

नववर्ष के मौके पर गांव महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर लगाया। टीम ने 52 रक्तदाताओं को रक्त संग्रहण किया। क्लब प्रधान राजीव पूनिया ने अपने जन्मदिन पर सोमवार को 35वीं बार रक्तदान किया। मुख्यातिथि के रूप में गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश शर्मा ने भी रक्तदान किया। शिविर आयोजनकर्ता सुरेश गोदारा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर के दौरान रामबीर सहारण और उनकी पत्नी ने पहली बार रक्तदान किया। वहीं युवा सुधीर, प्रिंस, अनिल ने पहली बार रक्तदान किया। डा. सुंदर, नरषोतम बिश्नोई, अमीलाल पूनिया, राधेश्याम गोदारा, विकास पूनिया, रामकुमार, दिनेश वकील, सुरेश फौजी, पवन, अनिल, हैप्पी, प्रवीण, कृष्ण शर्मा, अमित, यश और रोहित आदि मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,