विधानसभा हांसी एक नजर -ताजा खबर

January 2, 2024

हांसी रवि पथ:

पुरानी कचहरी में नहीं मिली पर्याप्त जमीन, परिषद नए भवन के लिए फिर से करेगी जमीन का चयन

हांसी नगर परिषद कार्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए अधिकारी अब फिर से जमीन ढूढेंगे। पुरानी कचहरी में पर्याप्त जमीन न मिलने के कारण परिषद के अधिकारियों की चिंता फिर से बढ़ गई है। नए कार्यालय का निर्माण 10 करोड़ रुपये की लागत से होना है। इसके लिए एस्टीमेट भी बनाया गया है, लेकिन नए भवन के लिए जमीन नहीं मिल रही। बीते महीने परिषद द्वारा पुरानी कचहरी की जमीन का चयन किया गया था। इसके लिए जमीन क पैमाइश कराई गई व मुख्यालय में भी बातचीत की गई, लेकिन अब नए भवन के तय मानकों को यह जमीन पूरा नहीं कर रही है। परिषद को नए भवन के लिए करीब दो एकड़ जमीन चाहिए, लेकिन यह जमीन केवल सात मरले है। परिषद द्वारा नया भवन ऐसा बनाने की योजना है कि भविष्य में यहां कार्यालयों की कमी न हो। जिसके चलते फिर से भवन कहीं और शिफ्ट करना पड़े। ऐसे में परिषद अब फिर से जमीन का चयन करने की योजना बना रही है। नए सिरे से जमीन का चयन कर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय में भेजी जाएगी।बता दें कि बीते महीने नगर परिषद के नए भवन को लेकर जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया शहर में नए कार्यालय के लिए जमीन देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान परिषद के चेयरमैन प्रवीन एलावादी व अधिकारी उनके साथ थे। पहले ढाणी राजू रोड पर स्थित स्लॉटर हाउस की जमीन देखी गई। इस जमीन शहर से दूर होने के कारण जिला नगर आयुक्त ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद पुरानी कचहरी का निरीक्षण किया। तब परिषद के कार्यालय के हिसाब से जमीन को सही पाया गया था। उन्होंने परिषद के अधिकारियों को जमीन की पैमाइश, लेआउट व ड्रोन मैपिंग करवाने के लिए निर्देश दिए थे। परिषद द्वारा इससे पहले बोगाराम कॉलोनी में नवनिर्मित कम्यूनिटी सेंटर के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन का भी चयन किया गया था।

हांसी

चालान वसूलने में अव्वल रही हांसी पुलिस, बीते वर्ष 1.48 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला

वर्ष 2023 में पुलिस वाहनों का चालान करने में आगे रही। पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 18,815 वाहनों का चालान करके 1.48 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। जबकि वर्ष 2022 में 10,334 वाहनों का चालान काटकर 88 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था।वहीं वर्ष 2023 में ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2549 अभियोग पंजीकृत कर कुल 2213 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में आपराधिक आंकड़ों का ब्योरा साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि नशीले एवं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस ने 99 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों द्वारा नशा सप्लाई किया गया है ऐसे 17 सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया। 11 आरोपियों की संपत्ति को भी नियमानुसार अटैच किया गया व अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया। चोरी के 353 अभियोग अंकित कर 138 आरोपियों को गिरफ्तार करके 81.86791 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई। गृह भेदन के 212 अभियोग अंकित कर 115 आरोपियों को गिरफ्तार कर 56.25 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते-पीते आवारा गर्दी करने वाले के खिलाफ 37 अभियोग अंकित करके 99 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या व हत्या के प्रयास के 32 अभियोग अंकित किए। जिनमें कुल 29 अभियोगों का निपटारा करते हुए 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 15 गैंग के 57 आरोपियों को गिरफ्तार करके 48 अभियोग सफल बनाए आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 53 हजार 850 रुपये की नकदी, 7 पिस्टल, 3 देशी कट्टे व 31 कारतूस बरामद किए गए। 92 उद्घोषित अपराधी, 94 बेलजम्फर, 19 इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।

हांसी

हांसी को काशी बनाने की मुहिम शुरू

समाजसेवी नरेश यादव ने नववर्ष पर शुरू की हांसी का कांशी बनाने की मुहिम के तहत शहर के बाजारों में महिलाएं व पुरुषों के साथ चलते हुए शहर की सफाई कर गंगाजल का छिड़काव किया और व्यापारियों को गंगाजल वितरित किया। हांसी को कांशी बनाने की मुहिम पंडितों द्वारा शंखनाद कर किया। यात्रा का शुभारंभ जींद चौक स्थित देवी लाल मार्केट से शुरू होकर दिल्ली गेट, चौपटा बाजार, किला बाजार, लाल सड़क, बजरिया चौक, प्रताप बाजार, छाबड़ा चौक, सदर बाजार, बड़सी गेट, से उमरा गेट, पुरानी सब्जी मंडी, भगत सिंह रोड, पुराना बस स्टैंड, तोशाम चुंगी होते हुए श्री काली देवी मंदिर चौक पर आकर यात्रा समाप्त हुई।

हांसी

फाइटर प्रतियोगिता में सीनियर में योगेश व जूनियर में गौतम विजेता

हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उनको तराशने की। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयसिंह पाली ने थांग था एसोसिएशन, हिसार व योगी स्पोर्ट्स एकेडमी, खरकड़ा द्वारा आयोजित नववर्ष पर प्रतिभा खोज सम्मान प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कोच सुरेंद्र को भी सम्मानित किया। अध्यक्षता कुलदीप बामल ने की। फाइटर प्रतियोगिता में सीनियर में योगेश लाडवाल, जूनियर में गौतम व लड़कियों में प्रीति प्रथम स्थान पर रही। नरेंद्र लाडवाल, महावीर, रामेश्वर सिंह, सरंपच प्रतिनिधि राजु बामल, सुरेंद्र कुमार, सतीश मास्टर, कुलदीप, अमित आदि मौजूद थे।

Tags: , , , ,