विधानसभा बरवाला एक नजर- ताजा खबर

March 5, 2024

बरवाला/रवि पथ :

कुश्ती खिलाड़ी को फायरिंग कर किया घायल

खरक पूनिया के खिलाड़ी अभिषेक (24) पर सोमवार रात करीब 10:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया। अभिषेक के बाजू व कंधे पर गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है।जानकारी के अनुसार सरपंच प्रतिनिधि के भाई का बेटा अभिषेक कुश्ती का नेशनल खिलाड़ी है। वह गत दिनों रोमानिया में खेलकर आया था। दो दिन बाद घर में लड़की की शादी है। अभिषेक सोमवार को बरवाला में लहंगे का साइज बदलवाने गया था। लौटते समय करीब रात 10:30 बजे वह अपने गांव खरक पूनिया आ रहा था। इस दौरान बाइक सवारों ने उस पर फायर कर दिया।

बरवाला

राजली में करंट लगने से 15 वर्षीय छात्र की मौत

गांव राजली में रविवार को बिजली का करंट लगने से करीब 15 वर्षीय 11वीं के छात्र छात्र मोहित की मौत हो गई। मोहित परिवार का इकलौता चिराग था। परिवार में अब एक बहन ही है। मोहित के पिता राजेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सोमवार को मोहित का गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग मोहित रविवार को गांव स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में खेल रहा था यहां उनकी गेंद स्कूल के बाथरूम पर चली गई उसको लेने के लिए मोहित बाथरूम की छत पर चढ़ा तो 1 हजार वोल्टेज की लाइन में करंट लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे उस वक्त मोहित अचेत पड़ा हुआ था उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।गांव के लोगों ने बताया कि मोहित घिराय आरोही माडल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। ग्रामीणों के मुताबिक मोहित पढ़ाई में काफी होशियार था। दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। जिस किसी को भी मोहित के इस दुखद घटना के बारे में पता चला वह उसके घर की तरफ दौड़ पड़ा मोहित दर्दनाक से गांव में मातम छा गया।

बरवाला

ओलावृष्टि होने से मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बरवाला और उकलाना क्षेत्र में तेज बारिश व खूब ओलावृष्टि होने से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। संयुक्त किसान मोर्चा बाडो पट्टी टोल कमेटी ने सोमवार को ओलावृष्टि को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम बरवाला को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा, बाडोपट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने कहा कि बरवाला व उकलाना के किसानों ने एसडीएम बरवाला कार्यालय पर इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल पूर्ण रुप से बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि फसलों में 100 प्रतिशत खराबा हुआ है। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की है कि ड्रोन द्वारा स्पेशल गिरदावरी की जा जाएं और प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा जारी किया जाए वरना बाडोपट्टी टोल कमेटी व बरवाला उकलाना के किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।इस मौके पर किसान नेता चंदगी राम सिहाग, राजू भगत सरसौद, नरेश भ्याण, सत्यवान खेदड़, राजू पहलवान, बलवान बैनीवाल, ईश्वर बाडोपट्टी,, मास्टर धूप सिंह, बलजीत सिहाग, अभेराम जांगड़ा, केहर सिंह, रमेश कुमार, धर्मपाल प्रेमनगर, मंगतु बरवाला, लेखराम, जगदीश, सुरेश भैणीबादशाहपुर, पवन, मोहनलाल भैणी, मनोज लम्बोरिया व जगदीश आदि मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,