विधानसभा हिसार एक नजर – ताजा खबर

March 5, 2024

 हिसार रवि पथ : 

खादी के परिधानों में रैंप पर सुंदरियों ने बिखेरा जलवा

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में आयोजित 10 दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में सोमवार को फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान खादी के बने परिधान पहनकर सुंदरियों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग अम्बाला छावनी से सहायक निदेशक अरुण कुमार, व अजय कुमार ने बताया कि 28 फरवरी से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 8 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी में हरियाणा एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष से खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयों की 102 स्टॉल लगाई गई हैं।प्रदर्शनी में हिसार के पांच राष्ट्रीयकृत बैंकों के काउंटर भी लगाए गए हैं। प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु मध्यम एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार का एक उपक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों की उत्पादित माल को बिक्री योग्य वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण देना व बनवाना, जिससे उनके रोजगार की निरंतरता बनी रहे और उनमें स्वावलंबन की भावना बने। भाजपा जिलाध्यक्ष आशा रानी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जबकि भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र बिचपड़ी विशिष्ट अतिथि रहे।

हिसार

डेयरी उद्योग पशुपालकों की जीविका को बढ़ाने में अहम : डॉ. विनोद वर्मा

लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत किसानों के लिए उन्नत दूध और दूध उत्पाद प्रसंस्करण पर एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि डेयरी उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों की जीविका को बढ़ावा देने में अत्यधिक महत्व रखता है।इस दौरान किसानों के लिए उन्नत दूध और दूध उत्पाद प्रसंस्करण नामक पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के साथ संयुक्त रूप से किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 30 प्रतिभागियों हिस्सा ले रहे है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, एचआरएम निदेशक डॉ. राजेश खुराना, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वीएस पंवार, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज आदि मौजूद रहे।

 

हिसार

सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी 9 को, हिसार से सुबह 9.25 बजे होगी रवाना

रेलवे द्वारा गुरु जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04757, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 9 मार्च को सिरसा से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे नोखा पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल 10 मार्च को नोखा से शाम 7 बजे रवाना होकर 11 मार्च को सुबह 4 बजे सिरसा पहुंचेगी। यह रेल सेवा रास्ते में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन का हिसार के श्रद्धालुओं को भी काफी फायदा मिलेगा। यह ट्रेन सिरसा से सुबह 7.45 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का हिसार से चलने का समय सुबह 9.25 बजे है।

हिसार

ओलावृष्टि से 553429 एकड़ फसल को नुकसान

कृषि विभाग ने फसलों को हुए नुकसान को लेकर अपना प्राथमिक आंकलन कर मुख्यालय को भेजा है। इसमें 553429 एकड़ फसल को नुकसान हुआ है। जिले में कुल 8.5 लाख एकड़ में फसलें उगाई गई हैं। गेंहू की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अधिकतर हिस्सों में फसलों को 75 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। अभी राजस्व विभाग की ओर से आंकलन किया जा रहा है। फसलों को मुआवजा देने के लिए राजस्व विभाग की रिपोर्ट मुख्य आधार बनेगी।कृषि विभाग ने हिसार जिले में 2 मार्च को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने सहायक कृषि अधिकारियों से सर्वे कराने के बाद यह आंकलन तैयार किया है। जिसमें गांवों के हिसाब से यह सर्वे किया गया है। नियमों के अनुसार 25 प्रतिशत तक नुकसान वाली फसलों का मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में रिपोर्ट के आधार पर 3 लाख 18 हजार से अधिक एकड़ फसलों को मुआवजा की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा। कुल सवा दो लाख एकड़ के करीब फसलों को ही मुआवजा मिलने की संभावना है। वहीं किसानों ने विशेष गिरदावरी करवाकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुकावजा मांगा है।

हिसार

सोती रही पुलिस, सिविल लाइन थाने से सटे श्मशान घाट के छह दानपात्रों को तोड़ चुराई नकदी

सेक्टर 16-17 में पुलिस सोती रही और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। रविवार रात सिविल लाइन थाने की दीवार से सटे श्मशान घाट में एक युवक लोहे की रॉड लेकर घुसा। इसके बाद श्मशान घाट के छह दानपात्रों को तोड़कर करीब 15 हजार रुपये और शिव मंदिर से पीतल का शेषनाग चोरी कर ले गया। सुबह वारदात का पता चलने पर चौकीदार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक युवक नजर आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट के चौकीदार जयवीर ने बताया कि सुबह जब उठे तो देखा कि श्मशान घाट में छह दानपात्रों को तोड़ा हुआ है। ऑफिस का ताला टूटा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि रात करीब ढाई बजे एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए श्मशान घाट के अंदर आता है। उसके हाथ में लोहे की रॉड है। युवक ने रॉड के जरिये सभी दानपात्रों को तोड़ा। इसके अलावा एक डेढ़ फुट की तिजोरी को भी अपने साथ ले गया। शिव मंदिर के अंदर शिवलिंग के ऊपर रखा हुआ पीतल का शेषनाग भी चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया कि दानपात्रों में करीब 15 हजार रुपये की नकदी हो सकती है।

हिसार

पहली बारिश में ही धंसा फुटपाथ, ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप

शहर के सेक्टर 14 पार्ट टू में अभी बनकर तैयार हुआ फुटपाथ पहली बारिश में ही धंस गया। सेक्टरवासियों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया है। वह इस मामले को लेकर एचएसवीपी के अधिकारियों को अवगत करवाएंगे।सेक्टर 14 पार्ट टू में पुराना डिस्पोजल था। इस डिस्पोजल को तोड़ा जा चुका है और इस जमीन पर प्लॉट काटे गए हैं। यह जमीन करीब डेढ़ एकड़ है और इस पर करीब 100 प्लॉट काटे गए हैं। अब एचएसवीपी की तरफ से यहां सड़क, बरसाती नाले व फुटपाथ का निर्माण करवाया गया है। सड़क व बरसाती नालों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और फुटपाथ का कार्य जारी है। इस पर करीब 50 लाख रुपये खर्च आएगा।शनिवार को शहर में रिकॉर्ड तोड़ दर्ज की गई थी। इस बारिश में सड़क के साथ बनाया गया, फुटपाथ जगह-जगह से धंस गया। सेक्टरवासी विपिन व गगन ने बताया कि सड़क व फुटपाथ अभी बनकर तैयार हुए हैं। मगर फुटपाथ एक भी बारिश नहीं झेल सके और धंस गए। फुटपाथ के धंसने से यहां लगे बिजली के खंभे भी टेढ़े हो गए हैं। ये खंभे कभी भी गिर सकते हैं और हादसा हो सकता है।

हिसार

शहर से बेसहारा पशु पकड़ने का पखवाड़ा खत्म होते ही नगर निगम ने टीम के सदस्यों की संख्या घटाई

शहर से बेसहारा पशु पकड़ने का पखवाड़ा खत्म होते ही नगर निगम ने टीम के सदस्यों की संख्या घटा दी। कर्मचारियों की संख्या कम होने से प्रतिदिन पकड़े जाने वाले पशुओं की संख्या भी घट गई है। पशु पकड़ने वाली टीम में शामिल समाजसेवी ने निगम प्रशासन से पशु पकड़ने के लिए और कर्मचारी देने की मांग की है।बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी निकायों में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए 15 से 29 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए थे। इस अभियान के शुरू होने से पहले गोसेवा आयोग के चेयरमैन ने भी शहर का दौरा किया था। नगर निगम की तरफ से इस अभियान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। इसमें निगम की पशु पकड़ने वाली टीम के अलावा तहबाजारी के कर्मचारियों को भी शामिल किया था ताकि ज्यादा संख्या में पशु पकड़े जा सकें। मगर 29 फरवरी को अभियान पूरा होते ही निगम ने तहबाजारी के कर्मचारियों को टीम से वापस ले लिया। पहले पशु पकड़ने वाली टीम में 22 कर्मचारी शामिल थे। इस टीम ने पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन औसतन 52 पशु पकड़े। निगम की दो गाड़ियां डोभी नंदीशाला के दो-दो चक्कर लगाती थीं। इस पखवाड़े के दौरान निगम ने शहर से 785 नंदी पकड़े। वहीं अब पखवाड़ा खत्म होने के बाद टीम में 14 कर्मचारी बचे हैं। ये कर्मचारी दिनभर में औसतन 32 नंदी पकड़ रहे हैं।

हिसार

जिले की सभी तहसीलों के लिए खोला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, किसानों ने मांगा 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा

बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराब हुई है उनके लिए सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। किसान अपनी फसल का खराबा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। आवेदन करने वाले किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। हिसार जिले की सभी तहसील, उप तहसील के गांवों के किसानों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। जिला कृषि उप निदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि किसानों को 15 मार्च तक अपने आवेदन अपलोड करने होंगे। राजस्व विभाग की गिरदावरी की रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा, जिसमें तीन से सात दिन तक का समय लगने की उम्मीद है।संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने फसली नुकसान और स्पेशल गिरदावरी करवाने को लेकर एसडीएम जयबीर यादव को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व समिति की बैठक बालसमंद तहसील परिसर में हुई, जिसमें समिति प्रधान सुरेंद्र आर्य ने कहा कि बालसमंद तहसील के सभी गांवों में ओलावृष्टि से खराब हुई है। सरकार से मांग की गई कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर पचास हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को दिया जाए। समिति के संरक्षक पूर्व सरपंच जगदीश लोरा ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल को छोड़कर स्पेशल गिरदावरी करवाकर सीधा किसानों को मुआवजा दिया जाए।

हिसार

आईएमसी में 10 एकड़ में बनेंगे पानी के दो टैंक

इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) में 10 एकड़ में पानी के दो स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे। ये टैंक 5-5 एकड़ में बनाए जाएंगे। इन टैंक से क्लस्टर में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों की पानी की जरूरत पूरी की जाएगी। दो चरणों में ये टैंक बनाए जाएंगे। फिलहाल इसे लेकर जनस्वास्थ्य विभाग को 74 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली है।अभी विभाग की तरफ से डिटेल एस्टीमेट और फिर डीएनआईटी (डिटेल नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) तैयार की जाएगी। इसके बाद इस प्रोजेक्ट का टेंडर लगाया जाएगा। बता दें कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जाना प्रस्तावित है। करीब 1605 एकड़ जगह में यह क्लस्टर बनाया जाएगा।यह क्लस्टर अमृतसर, कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के तहत ही विकसित होगा। इस क्लस्टर में सरकार की तरफ से बिजली, पानी, सड़कें, सीवर आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट स्थापित हो सके। अधिकारियों की मानें तो इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर हवाई अड्डे के नजदीक बनाया जा रहा है। इससे पश्चिमी और पूर्वी फ्रेड कॉरिडोर तक पहुंच आसान होगी और विभिन्न रेल लाइनों से जुड़ने वाले हिसार जंक्शन की निकटता का भी लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम इस क्लस्टर को तैयार करेगा। इस परियोजना से हिसार व आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा एवं हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

हिसार

विकास नगर में झाड़ियों में मिला युवक का शव, पास पड़ी थी सिरिंज, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका

हिसार शहर में नशा का कारोबार और नशे से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को विकास नगर की झाड़ियों में 20 साल के अजय का शव मिला। पास में सिरिंज पड़ी थी, आशंका जताई जा रही है कि नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई है। शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पिछले 10 दिनों में नशे की ओवरडोज से तीन युवाओं की मौत हो चुकी है।पुलिस को दिए गए बयान में विकास नगर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जग्गा ने बताया कि उसका भाई अजय नशा का आदी था। नशा छुड़वाने के लिए उसे राजस्थान के भादरा एरिया के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 10 दिन पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से घर लौटा था। रात को उसने सिरिंज ने नशा किया और नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह झुग्गी के पास झाड़ियों में उसका शव मिला।29 फरवरी को पूजा मार्केट के पास एक होटल के कमरे के बाथरूम में 38 साल के युवक राजेश का शव मिला था। नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। बाथरूम के अंदर टायलेट सीट पर उसका शव था और हाथ में सिरिंज लगी हुई थी।
24 फरवरी को विकास नगर एरिया में सातरोड गांव के विशाल का शव मिला था। पीड़िता के पिता ने बताया था कि वह नशे का आदी था। उसका शव आंबेडकर बस्ती के पास विकास नगर की झाड़ियों में पड़ा मिला।

Tags: , , , ,