विधानसभा नारनौंद एक नजर-ताजा खबर

March 5, 2024

नारनौंद/ रवि पथ :

छात्रों ने नशा ना करने के लिए युवाओं को किया जागरूक

राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चोपटा के प्रांगण में सात दिवसीय एनएसएस कैंप मैं छात्रों ने नशा ना करने के लिए युवाओं को जागरूक किया। कैंप का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार ने किया। एनएसएस कैंप कार्यक्रम प्रभारी विद्यापति ने बताया कि कैंप की शुरुआत में सभी छात्रों को योगाभ्यास करवाया गया। उसके बाद सभी छात्रों ने कालेज के परिसर में सफाई अभियान चलाकर कालेज की सफाई की। चंद्र सिंह प्रवक्ता प्राथमिक सहायता ने स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग दी। छात्रों ने पोस्टरों के माध्यम से युवाओं को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया और नशा मुक्ति रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। वहीं युवाओं ने नशा न करने की शपथ मिली और कहा कि नशा देश की प्रगति में बड़ा बनता है इसलिए हमें इस बुराई को छोड़कर देश की उन्नति में अपनी हिस्सेदारी करनी चाहिए। तभी हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाएगा।

नारनौंद

ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की फसल में भारी नुकसान

तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण गेहूं में सरसों की फसल में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द गोदावरी करवा कर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा करे।किसान शिल्लू लोहान, पाला नंबरदार, सुनील कुमार, कप्तान सिंह, कर्मवीर, विकास, संदीप, रामहेर, पूर्व एमसी राकेश, मनदीप,रामफल सैनी आदि ने बताया कि आंधी के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं व सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ है।बारिश के कारण गेहूं की बालियां टूटकर नीचे गिर चुकी हैं और काफी बालियां सफेद हो रही है। किसान पहले ही कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है। आज किसान को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की।उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक पिछली फसलों के मुआवजे की राशि भी भुगतान नहीं किया है। सिर्फ कागजों में ही सारा खेल खेला जा रहा है। जिला उपायुक्त ने आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द गिरदावरी की जाए। सरकार से मांग है कि जल्द मुआवजा राशि देने की घोषणा करें। अन्यथा किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Tags: , , , , ,