विधानसभा नलवा एक नजर-ताजा खबर

March 7, 2024

 नलवा/ रवि पथ :

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को आठ पंचों ने भेजी शिकायत

पंचायत के आठ पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर निदेशक पंचायत एवं विकास विभाग पंचकूला के पास शिकायत भेजी है। पंचों ने सरपंच पर निजी हित के लिए गांव के विकास को भेजे प्रस्ताव पर लिखित, मौखिक जानकारी न देने, बहला फुसलाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगया है। सरपंच द्वारा भेजे प्रस्तावों पर असहमति जताते हुए उनको निरस्त करने व जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि ने सारा मामला राजनीति से प्रेरित बताया है।सरपंच सोनिका ने एक प्रस्ताव कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के पास भेजा। इसमें उन्होंने वीर शहीद महिपाल सिंह के नाम से खेल स्टेडियम, गांव में एक पार्क, ई लाइब्रेरी, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग जिम, नेशनल हाइवे 709 ई पर उनके नाम का प्रवेश द्वार, गांव में एक बस स्टैंड बनाने का एजेंडा था। उस प्रस्ताव पर शिकायतकर्ता पंचों गांव के वार्ड एक से पंच संजय, वार्ड दो से अनिता, वार्ड तीन से संदीप, वार्ड चार से संदीप, वार्ड पांच से सुमन, वार्ड छह से कुसुम, वार्ड सात से संदीप व वार्ड नौ से मोनिका ने भी हस्ताक्षर कर रखे हैं। पंचायत विभाग के निदेशक को दिए हलफनामे में सभी पंचों ने आरोप लगाया कि सरपंच सोनिका ने उन्हें प्रस्तावों की कोई लिखित मौखिक जानकारी नहीं दी। निजी हितों को साधने के लिए बहला फुसलाकर उनके कोरे कागजों पर हस्ताक्षर ले लिए। इन प्रस्तावों पर आठ पंच सरपंच के खिलाफ हैं।

नलवा

पटेल नगर में अवैध निर्माण तोड़ते समय दो महिलाएं घायल

पटेल नगर में बुधवार को अवैध निर्माण तोड़ते समय दो महिलाएं घायल हो गईं। निगम कर्मचारियों ने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान निगम प्रशासन ने नगर सुधार मंडल की जमीन से एक पक्का निर्माण सहित 4 अवैध कब्जे हटाए। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी निगम कर्मचारी अवैध निर्माण तोड़ने के लिए गए थे। इस दौरान टीम ने सामान निकालने के लिए एक दिन का समय दिया था।बुधवार सुबह नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ दोबारा से मौके पर पहुंची। टीम ने अवैध कब्जे हटाने शुरू किए तो कब्जाधारी सामान निकालने लगे। इस दौरान छत पर रखा गमला नीचे गिरा तो दो महिलाओं के सिर में चोट आई। दोनों महिलाओं को निवर्तमान पार्षद व चिकित्सक डॉ. महेंद्र जुनेजा के क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार दिया गया।

नलवा

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने एमएसपी व अन्य किसानी मुुद्दो को लेकर किया अनेको गांव का दौरा

हिसार रवि पथ न्यूज : पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की हरियाणा 8 मार्च को क्रांति मान पार्क हिसार से पैदल दिल्ली कूच को लेकर सभी फसलों एमएसपी, किसान मजदूर की पूर्ण कर्ज माफ़ी, भारत अपने आप को WTO से बहार करे, किसानों पर सभी मुकदमे वापिस हो, लखीमपुर खीरी में शहीद किसानो को न्याय मिले,सभी फसलों का मुआवजा व बीमा बकाया क्लेम व शहीद किसान शुभकरण की हत्या और किसानों पर गंभीर चोट मारने वाले दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही को लेकर पैदल कूच में हिसार जिले के हर गांव से किसान शामिल होगे। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति जिला हिसार की एक टीम जनरल सेक्टरी संदीप सिवाच, राज्य कमेटी मैंबर सारज भुल्लर लुदास, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान केडी अग्रोहा, परमजीत जाखड़,बरवाला ब्लॉक प्रधान सोनू चहल बोबुआ, मोनू सुलखनी, विक्की, दिलबाग, रतन सिंह ने कल्लरभेणी, हसनगढ़, बोबुआ, छान, संधलाना, साबरवास व किरमारा गावों का दौरा किया और पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा हिसार की दूसरी टीम जिला प्रधान सतीश बेनीवाल,राज्य कमेटी मैंबर अनिल गोरछी, इकाई प्रधान कुलदीप नंबरदार गावड़, विकास मूंदलिया गावड़, हिसार द्वितीय ब्लॉक उपप्रधान आत्मा राम पातन इकाई प्रधान उदय देवा, मुकेश डाया, संजय डाया,प्रधान जसबीर डाया ने केमरी , मिरका,डाया, स्याडवा, चिड़ोद,देवा , मुकलान, भेरिया व गावड़ गांव का दौरा किया और पगड़ी संभाल जट्टा की तीसरी टीम हैप्पी बेनीवाल, भाई अनिल ठुईया, दलबीर सिंह ढाबी, भाई दीपक भांभू ने आज ठुईया, ढाबी व गदली जाटान गांव का दौरा किया। गांव के किसानो को सयुक्त मोर्चा 14 मार्च दिल्ली रामलीला में होने वाली पंचायत को लेकर हिसार क्रांति मान पार्क से 8 मार्च को दिल्ली पैदल कूच के लिए अपील की।

Tags: , , , , ,