विधानसभा बरवाला एक नजर-ताजा खबर

March 7, 2024

बरवाला/रवि पथ ‘

शादी समारोह में कार का शीशा तोड़कर 10 हजार चुराए

नियाणा गांव में शादी समारोह में आए युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर दस हजार की नकदी चोरी कर ले गया। सुबह चोरी की घटना का पता चला। इस संबंध में कालीरावण गांव के रहने वाले नरेश कुमार ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गाड़ी का शीशा तोड़ना और चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में नरेश ने बताया कि 4 मार्च की रात को अपने दोस्त की शादी में नियाणा गांव आया हुआ था। रात को गली में गाड़ी खड़ी की थी। देर रात को किसी ने गाड़ी की खिड़की का शीशा तोड़कर 10 हजार रुपये और जरूरी कागजात चोरी कर लिए।

बरवाला

महिलाओं को लखपति बनाने की योजना प्रधानमंत्री मोदी की अनूठी सोच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की है और इसके लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं शुरू की हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है लखपति दीदी योजना। यह बात आज पूर्व विधायक वेद नारंग तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक रणधीर सिंह धीरू ने बरवाला में शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत करनाल में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन का लाइव प्रसारण देखने उपरांत समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना कर महिलाओं के लिए योजनाएं बनाई हैं। ये विचार उनके ही मन में आया कि महिलाओं को लखपति बनाया जाए। इसलिए योजना का नाम भी लखपति दीदी रखा है। ये अनूठी सोच और पहल है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि लखपति बनने के बाद वो पूरे परिवार को सपोर्ट करती हैं। एक महिला तीन पीढिय़ों को संभालती है। इसलिए महिलाएं जितनी अधिक आर्थिक रूप से सशक्त होंगी हमारा समाज व देश में उतना ही अधिक समृद्ध होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा महिला जनकल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं जैसे मातृ वंदन योजना, स्टैंडर्ड ऑफ इंडिया योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, गौरा कन्या आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने योजना बनाई है कि प्रदेश में करीब पांच हजार बहनों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी, इन्हें ड्रोन दीदी बनाएंगे। इस संदर्भ में 200 बहनों को ड्रोन उपलब्ध करा कर काम भी दिला दिया गया है। लिक्विड यूरिया छिडक़ाव के लिए ड्रोन सीख कर महिलाएं कारगर साबित होंगी। जो बहनें रसोई तक सीमित थी वो अब वैज्ञानिक तौर पर ड्रोन चला रही हैं, सीख रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि हरियाणा की 3 लाख बहनों को लखपति दीदी के रूप में आगे बढ़ाया जाए और उनको सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर साधुराम जाखड़, जिला पार्षद दर्शन गिरी, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप घणघस, वाइस चेयरमैन विकास सोनी, एसईपीओ ओमप्रकाश, एसडीओ राजेंद्र, प्रवीन सैनी, राजकुमार, देशराज वर्मा, मनोज रहेजा, राजू नारंग, रविंद्र कुमार, राजबीर सरपंच व रामपाल सरपंच आदि भी उपस्थित रहे

बरवाला

4 खिलाड़ियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीते पदक

पानीपत के इसराना में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहबलपुर कुश्ती केंद्र के 3 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और एक खिलाड़ी ने रजत पदक प्राप्त करके अपने केंद्र, परिजनों व गांव का नाम रोशन किया है।खिलाड़ी अलका ने 50 किलो भार वर्ग में और खिलाड़ी किरण ने 59 किलो भार वर्ग में तथा खिलाड़ी पूजा ने 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है । खिलाड़ी दीपसिन्हा ने 62 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता है। इन पदक विजेता खिलाड़ियों का गांव बहबलपुर में पहुंचने पर स्वागत किया गया।कोच रामनिवास वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कुश्ती में कड़ी मेहनत के बल पर ही यह पदक जीते हैं। पदक जीतकर लाना यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है।

बरवाला

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बरवाला शहर में अलग-अलग दुकानों में मारे छापे

सुरक्षा की टीम द्वारा बरवाला शहर में अलग-अलग दुकानों पर जाकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह छापेमार कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादयान के नेतृत्व में की गई इस टीम द्वारा बरवाला शहर के अलग-अलग मिष्ठान भंडारों से बेसन बर्फी, मोतीचूर लड्डू, जलेबी व पनीर आदि के सैंपल लिए गए। यह छापेमारी कार्रवाई रूटीन कार्रवाई के तहत की गई है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर योगेश कादयान ने बताया किइन सैंपलों को चंडीगढ़ लैब में भेजा जाएगा। लैब से इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों से मिठाई की क्वालिटी और सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है और कहा कि तेल को तीन बार प्रयोग करने के बाद नष्ट कर दें। उन्होंने कहा कि दुकान का लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन बहुत आवश्यक है। इस टीम में राहुल व मनोज भी शामिल रहे।

Tags: , , , , ,