विधानसभा आदमपुर एक नजर-ताजा खबर

March 7, 2024

आदमपुर/रवि पथ :

बोदीवाली में जुआ राशि सहित आठ आरोपी काबू

गांव बोदीवाली के खेतों में बनी ढाणी में पुलिस ने आठ लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 11,230 रुपये की जुआ राशि बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बोदीवाली के खेतों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने रेड मारी। पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रामेश्वर, इंद्र पाल, केलु राम उर्फ केवल, सुनील, बलवंत, अनिल, राजबीर उर्फ राजा व धर्मपाल निवासी बोदीवाली के रूप में बताई।

आदमपुर

ऑटो के सामने कार अड़ाकर 3 एलईडी छीन बदमाश फरार

बगला रोड पर मंगलवार रात करीब 11 बजे 2 बदमाशों ने कार अड़ाकर ऑटो चालक को रुकवाया। इसके बाद ऑटो चालक से तीन एलईडी छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में चालक जेवरा निवासी अनिल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।जेवरा निवासी अनिल ने बताया कि वह वर्मा इलेक्ट्रोनिक्स नामक दुकान पर चालक है। 5 मार्च को ऑटो में एलईडी लोड कर महम होता हुआ भिवानी गया था। लौटते समय 7 लोकल एलईडी लेकर भिवानी से चला। साथ में सेल्समैन सोनू था। तोशाम होते हुए सोनू को उसके गांव बड़वा में उतारकर जा रहा था। बाईपास होते हुए बगला रोड पर एक सर्विस स्टेशन के पास रात करीब 11 बजे एक कार ने ओवरटेक किया। दो युवक उसमें से उतरे और बोले कि कागज दिखाओ। उसने बताया कि ऑटो में एलईडी हैं। इस पर उन्होंने बिल मांग तो कहा अभी फोन पर मंगवाता हूं। इसके बाद आरोपी तीन एलईडी उठाकर कार से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आदमपुर

बालसमंद कॉलेज की बहुमंजिला इमारत की आज रखी जाएगी नींव

गांव बालसमंद स्थित चौधरी भजनलाल राजकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग बनने की उम्मीद अब जल्द पूरी होगी। वीरवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भवन की नींव रखेंगे। विधायक भव्य बिश्नोई, एसडीएम जयवीर यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कॉलेज में मौजूद रहेंगे। कॉलेज में बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।गौरतलब है कि पांच जुलाई 2018 से बालसमंद कॉलेज में प्राइमरी स्कूल में कॉलेज कक्षाएं शुरू की गईं थी। ग्रामीण लगातार सरकार से कॉलेज बिल्डिंग की मांग करते आ रहे थे। कॉलेज में शुरुआती समय में बीए और बीकॉम के कोर्स शुरू किए गए थे। बीकॉम में विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण बीकॉम कोर्स बंद हो चुका है। चार वर्ष से अधिक समय बाद जमीन कोर्ट केस पंचायत ने जीता था। इसके बाद पंचायत की जमीन ट्रांसफर की गई और अब बिल्डिंग बनने का प्रोसेस आचार संहिता से पहले शुरू हो जाएगा। कॉलेज बिल्डिंग का नक्शा पास हो चुका है। 7 एकड़ 6 कनाल 13 मरले जमीन पर तीन मंजिला बहुमंजिला इमारत बनेगी। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से इस बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। स्कूल में कमरों की संख्या कम होने के कारण लैब, लाइब्रेरी, खेल ग्राउंड सहित काफी अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब कॉलेज बिल्डिंग बनने से सभी सुविधाएं मिलने से समस्याएं खत्म हो जाएगी।

आदमपुर

जलघर की डिग्गी में गिरे छोटे भाई को बचाने के लिए कूद बड़ा भाई, मौत

गांव बालसमंद में बुधवार शाम को जलघर की डिग्गी में गिरी गेंद निकालने गया 10 वर्षीय बच्चा डूबने लगा। यह देख उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय प्रिंस पानी में कूद गया। दोनों भाई पानी में डूबने लगे तो आसपास के लोगों ने छोटे भाई अंकुश को तो सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन बड़े भाई की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर बालसमंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वीरवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम होगा।जानकारी के अनुसार बालसमंद गांव के रहने वाले सतीश ने बताया कि दोनों बेटे जलघर में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद डिग्गी में जा गिरी। अंकुश गेंद निकालने गया तो पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। यह देख उसका भाई प्रिंस बचाने के लिए पानी में कूद गया। इस पर अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो कुछ लोग दौड़ कर आए और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद अचेत प्रिंस को अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकुश की हालत ठीक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags: , , , , ,