विधानसभा नारनौंद एक नजर- ताजा खबर

March 7, 2024

नारनौंद रवि पथ :

सुलचानी के टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारकर किया घायल, मामला दर्ज

गांव सुलचानी के टैक्सी ड्राइवर को दो युवकों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। सुलचानी निवासी साहिल ने बताया कि वह करीब 10 दिन पहले इको गाड़ी लेकर नारनौंद से अपने गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में गांव की लड़कियों को गाड़ी में बैठा लिया।दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसकी गाड़ी के आगे कट मारने लगे। उसने उनको टोका तो उन्होंने धमकी दी कि दोबारा जब नारनौंद आएगा तो तुझे देख लेंगे। बुधवार को वह अपनी गाड़ी लेकर गांव के ही मनजीत के साथ गाड़ी की एनओसी लेने के लिए जींद जा रहा था तो जैसे ही नारनौंद की नहर पर पहुंचे तो सावन व उसके साथ एक ने युवक गाड़ी के आगे बाइक खड़ी कर दी। डर के मारे उसने गाड़ी को भाग लिया और बजाज एजेंसी के सामने गाड़ी को रोककर जब वह भागने लगा तो दोनों ने उसे पकड़ लिया। सावन ने चाकू निकाल कर उसकी छाती पर वार किया और दूसरे लड़के ने ईंट से उसपर पर हमला कर दिया। झगड़ा देकर वहां पर अन्य लोग पहुंचे तो उनको देखकर दोनों जान से मारने की धमकी देकर बाइक को वहीं पर छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

नारनौंद

कैंप चौक के पास छात्र पर हमला, केस दर्ज

कैंप चौक के पास 4 मार्च की दोपहर को कुछ युवकों ने राजकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अंकित पर हमला कर घायल कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। घायल हालत में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायल के बयान पर राहुल और अन्य के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र अंकित ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता है। महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक युवती के साथ बोलचाल थी। दोनों परिवारों को पता चलने पर परिवारों के बीच बातचीत हुई थी। उसके बाद युवती से बातचीत करना बंद कर दिया। 4 मार्च को बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। जब कैंप चौक के पास पहुंची तो युवती भाई राहुल अपने साथियों के साथ आया और मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी।

नारनौंद

ऑन लाइन हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

सफाई कर्मचारियों का मांगों को लेकर कस्बे की वीडियो कार्यालय के बाहर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफनारेबाजी भी की। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन हाजिरी के विरोध में धरना दिया जा रहा है। हमारी सरकार से मांग हैं की ग्रामीण सफाई कर्मचारी को पक्का करना, 17 हजार रुपए वेतन, 2 लाख रुपए रिटायरमेंट पर देने, साल में 3 प्रतिशत बढ़ौतरी, जो भी सफाई कर्मचारी हैं वो ज्यादातर अनपढ़ हैं। इसलिए ऑन हाजिरी बंद करके ऑफ लाइन हाजिरी शुरू की जाए। अगर सरकार ने हमारी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया तो पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल बजाने का काम करेंगे।इस अवसर पर प्रधान सतीश भैणी, संजय मिर्चपुर, ब्लॉक सचिव नसीब, राजपाल नाड़ा, दीपक, जयपाल, सुनीता, सुमित्रा, दर्शना, संतरा आदि मौजूद थे।

नारनौंद

एस.डी.एम. को लगाई फाइनैंसरों से बचाने की गुहार

आजकल नारनौंद नगर में फाइनैंसरों
की बाढ़ आई हुई है। फाइनैंसर किसी भी कोने में ऑफिस खोलकर लोगों को फाइनैंस पर पैसे देने का कार्य कर रहे हैं। फाइनैंसरों से पीड़ितों ने बताया कि इन फाइनैंसरों के द्वारा ब्याज इतना लिया जाता है कि उनसे पैसे लेने वाला किसी भी सूरत में उनका ब्याज अदा नहीं कर सकता। इनके जुलम से नारनौंद के कई लोग परेशान हैं। यह फाइनैंसर पैसे न देने की एवज में किसी का मोटरसाइकिल व किसी की दुकान से सामान उठाने की बार-बार धमकियां दे रहे हैं। इन फाइनैंसरों से पीड़ित जगबीर सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, धर्मवीर सिंह, विक्की, नरेश कुमार, मोहित, मुंशी राम, सचिन, संदीप, अशोक कुमार, सुंदर सिंह व कमल आदि ने नारनौंद के एस.डी.एम. प्रवीण कुमार को लिखित में शिकायत देते हुए इनके प्रकोप से बचाने की गुहार लगाई है। नारनौंद के एस.डी.एम. ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन फाइनैंसरों को बुलाकर उनसे बातचीत की जाएगी।

नारनौंद

शिविर में छात्राओं ने किया रक्तदान

राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चोपटा में एन.एस.एस. कैंप के तहत कॉलेज के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार ने किया। खेड़ी लोहचब के सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप श्योराण व मिर्चपुर के सरपंच अशोक कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रक्तदान भी किया।इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों और छात्राओं ने रक्तदान करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। एन. एस.एस. प्रभारी विद्यावती ने बताया कि रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने रक्तदान करके शपथ ली कि वह भविष्य में भी रक्तदान करते रहेंगे और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक करेंगे।मनजीत बनभौरी ने बताया कि उन्होंने 2013 में पहली बार रक्तदान किया। अब तक 16 बार रक्तदान कर चुका है। बनभौरी ने बताया कि जब भी रक्तदान करता हूं तो गर्व महसूस होता है। शिविर में 70 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य अनिल मेहता, मनजीत, सीताराम, मथुरा सिंह, प्रो. संदीप, हेमन्त, रूपेश, संदीप, प्रवीण, अनूपए चंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags: , , , , ,