विधानसभा हांसी एक नजर- ताजा खबर

March 6, 2024

हांसी/ रवि पथ :

युवक की गर्दन कटी, पिता बोला बेटा नशे का आदि खुद ही काटी होगी

हांसी दिल्ली रोड पर एक युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला हुआ। युवक घायल अवस्था में मंगलवार सुबह खुद नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा। घायल कमल ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गर्दन पर हमला किया है। सोमवार रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर तेज़-धार हथियार से हमला कर दिया।हमला करने के बाद घायल अवस्था में कमल को दिल्ली पुल के नजदीक नहर में फेंक दिया। वहीं कमल के पिता भगवत ने बताया कि उसका बेटा कमल नशे का आदी है। सारा दिन कमल नशे में धुत रहता है। कमल ने खुद ही अपनी गर्दन पर कट लगाया होगा और अब वह किसी अज्ञात व्यक्ति का नाम ले रहा है। कमल के पिता ने बताया कि कमल की 7 साल पहले शादी हुई थी। कमल की नशे की लत के कारण शादी के 11 महीने बाद ही कमल की पत्नी उसको छोड़ कर चली गई। बाद में कमल का नशा छुड़वाने के लिए राजस्थान में नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवाया था, लेकिन वह वहां से भी भाग निकला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया व कमल को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा अस्पताल में रेफर कर दिया।

हांसी

महिलाओं को जागरूक और सशक्त कर रहा सुकून केंद्र

महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल के सुकून केंद्र की तरफ नशा मुक्ति के साथ-साथ महिला एवं बाल अपराध रोकथाम व महिला सशक्तीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। सुकून केंद्र द्वारा हिंसा से प्रताड़ित महिला एवं बच्चे जैसे घरेलू झगड़ा, शोषण, यौन उत्पीड़न, जबरदस्ती, मारपीट व छेड़छाड़ से संबंधित समस्याओं से परेशान महिलाओं व बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा संबंधित जानकारियां देने के साथ उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। केंद्र द्वारा अभी तक लगभग 1500 पीड़ितों की काउंसिलिंग कर उनको न्याय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई जा चुकी है।जिला सुकून काउंसलर के पद पर कार्यरत राहुल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन हिसार के साथ मास्टर वालंटियर के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और आमजन को जागरूक कर रहे हैं। उनके द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान से काफी महिलाएं व लड़कियां भी जागरूक हुई हैं। जिन लड़कियों ने घर की स्थिति खराब होने के कारण शिक्षा को अधूरा छोड़ दिया था, आज उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है। कई लड़कियां जागरूक होकर कई विभाग में सरकारी नौकरियां भी प्राप्त कर चुकी हैं।

हांसी

दूध लेने जा रहे युवक पर गंडासी से हमला, घायल

हांसी शहर में दूध लेने जा रहे एक युवक पर गंडासी से हमला किया गया। उसके पैर व हाथ पर तेजधार गंडासी से वार किए गए हैं। शोर मचाने पर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।वाल्मीकि चौक निवासी रवि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खुली मेहनत-मजदूरी का काम करता है। सोमवार रात को 8 बजे के करीब घर से दुकान पर दूध लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से कुछ दी दूरी पर पहुंचा तो उसी के मोहल्ले के 2 युवकों ने उस पर गंडासी से हमला कर दिया।रवि ने बताया कि 2 युवक पीछे से आए व एक युवक ने अपने हाथ में ली हुई गंडासी उसके पांव पर मारी। वह उसको पकड़ने लगा तो उसने गंड़ासी से हाथ पर भी वार किया। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को देखकर हमलावर मौका से भाग गए। उन्होंने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रवि की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है।

हांसी

एसडी महिला महाविद्यालय के पूर्व प्रधान व महासचिव पर मामला दर्ज

हांसी सनातन धर्म महिला महाविद्यालय के प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान वासुदेव गोयल व उनके बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला प्रबंधन समिति के रिकॉर्ड, दस्तावेज व गलत तरीके से नकदी निकलवाने को लेकर दर्ज किया गया है।पुलिस को दी शिकायत में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य आयुक्त द्वारा एसडीएम को महाविद्यालय का प्रशासक नियुक्त किया गया है। सितंबर 2023 में प्रशासक ने प्रबंधक समिति के पूर्व प्रधान को रिकॉर्ड गायब चोरी व गबन मिलने के बारे में लिखा था। उसका पूर्व प्रधान द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई रिकॉर्ड व रुपये वापस किए गए। जिस पर एसडीएम ने उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया।एसडीएम के प्रशासक नियुक्त होने के बाद एक सितंबर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में महाविद्यालय की प्रबंधक समिति कार्यालय का रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया। जिससे यह संज्ञान में आया कि प्रबंधक समिति के कार्यालय से सामान व रिकॉर्ड चोरी किया गया है व पैसों का गबन किया गया है। जिसमें प्राचार्य की सर्विस बुक भी है। जिसे पूर्व प्रधान अपने निवास स्थान हिसार में चोरी करके गैर कानूनी तरीके से ले गए। महाविद्यालय की दुकानों से संबंधित मासिक किराये की लिस्ट व रसीदें भी चोरी की गई हैं। महाविद्यालय की कैंटीन की फाइल एवं स्टेशनरी की जो दुकान नई खोली गई है उससे रिकॉर्ड भी गायब है।
कार्यालय के कंप्यूटर से एसएफएस से संबंधित व कुछ अन्य महत्वपूर्ण डाटा को जान बुझकर डिलीट किया गया है। कोर्ट केसों से संबंधित सभी फाइलें चोरी की गई हैं। महाविद्यालय के खाते से गलत तरीके से 1.40 लाख रुपये निकाले गए। पुलिस ने प्रबंधक समिति के पूर्व प्रधान वासुदेव गोयल, उनके बेटे व समिति के महासचिव अंकुर गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

हांसी

कंवारी के सरपंच की हत्या के मामले में एसआईटी गठित, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

गांव कंवारी में सरपंच संजय दूहन की हत्या के मामले में अब एसआईटी जांच करेगी। एसपी द्वारा इस मामले में एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी की तरफ जांच शुरू कर दी गई है। एसआईटी का इंचार्ज डीएसपी सदर रविंद्र सांगवान को बनाया गया है। इसमें सीआईए वन, सीआईए टू व स्पेशल स्टॉफ के इंचार्ज को शामिल किया है। इसके अलावा सीआईए के एसआई जगबीर सिंह, स्पेशल स्टॉफ के एएसआई राजेश, सीआईए के हेड कांस्टेबल पवन कुमार को शामिल किया गया है। इनके द्वारा मामले की जांच की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न शहरों में दबिश दी गई है।वहीं मामले में दो दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। हालांकि पुलिस द्वारा मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। बता दें कि रविवार रात को गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी कंवारी गांव में बदमाशों ने दूहन को कार में ही 6 गोलियां मारी। इसके बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। संजय को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश में संजय की हत्या की गई है। पुलिस ने संजय के भाई की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। हत्या का आरोप पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया गया है। घटना के बाद से वह सभी फरार हैं। पुलिस मामले को कांट्रेक्ट किलिंग से भी जोड़कर देख रही है।

Tags: , , , ,